-
☰
राजस्थान: सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण का हुआ निरीक्षण
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: 26 सितंबर 2025 : भारत सरकार द्वारा आयोजित सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण (जीसीईएस) के प्रयोगों का निरीक्षण राजस्व मण्डल अजमेर की टीम द्वारा किया गय वर्तमान में जिले
विस्तार
राजस्थान: 26 सितंबर 2025 : भारत सरकार द्वारा आयोजित सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण (जीसीईएस) के प्रयोगों का निरीक्षण राजस्व मण्डल अजमेर की टीम द्वारा किया गय वर्तमान में जिले में खरीफ 2025-26 के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य सरकार को उत्पादन के आँकड़े उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से सामान्य फसल अनुमान सर्वेक्षण (जीसीईएस) का कार्य प्रगति पर है। इस कार्य को जिले में राजस्व एवं कृषि विभाग के प्राथमिक कार्यकर्ताओं द्वारा फील्ड स्तर पर सम्पन्न किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 26 सितम्ब को डेड तहसील के राजस्व ग्राम एवाद में मूंग फसल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य को पूर्ण पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ सम्पन्न किया जाए, ताकि उत्पादन के वास्तविक आँकड़े प्राप्त किए जा सकें।
निरीक्षण के अवसर पर राजस्व मण्डल अजमेर की टीम से सहायक निदेशक रमेश कुमार दायमा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी सन्तोष शर्मा तथा अन्य उपस्थित रहे।
राजस्थान: सैनी समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का पोस्टर विमोचन
उत्तर प्रदेश: भाला फेंक में पूजा और 200 मीटर दौड़ में शीतल ने मारी बाजी
झारखण्ड: धनबाद से अवैध खनन व कोयला तस्करी को रोकूंगी डिम्पल चौबे का कड़ा एक्शन
झारखण्ड: रणधीर वर्मा स्टेडियम को आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जाएगा