-
☰
राजस्थान: जीएसटी बचत उत्सव के तहत व्यापारिक बैठक एवं पदयात्रा हुई आयोजित
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जीएसटी बचत उत्सव के अवसर पर कृषि उपज मण्डी, नागौर में कृषि उपज मण्डी व्यापार संगठन एवं व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
विस्तार
राजस्थान: जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार जीएसटी बचत उत्सव के अवसर पर कृषि उपज मण्डी, नागौर में कृषि उपज मण्डी व्यापार संगठन एवं व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संयुक्त आयुक्त भारत सिंह ने जीएसटी दरों में की गई कमी और इससे उपभोक्ताओं व व्यापारियों को होने वाले लाभ की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पदयात्रा भी आयोजित की गई, जिसके माध्यम से आम उपभोक्ताओं को जीएसटी में कमी से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया। इसी क्रम में विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पोस्टर चिपकाकर जागरूकता अभियान चलाया गया। बैठक में कृषि उपज मण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष मूलचन्द भाटी, लघु उद्योग भारती से रामेश्वर सारस्वत, व्यापारी उम्मेद सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।