-
☰
बिहार: ख्वाजा पीर अहमद कबीर शाह का उर्स मुबारक और शान के साथ हुआ सम्पन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: नवादा और गया जिले की सीमा पर वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत नेशनल हाईवे–82 के किनारे स्थित जमुआंवा गांव में ख्वाजा पीर अहमद कबीर शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर उर्स मुबारक का आयोजन हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में किया गया।
विस्तार
बिहार: नवादा और गया जिले की सीमा पर वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत नेशनल हाईवे–82 के किनारे स्थित जमुआंवा गांव में ख्वाजा पीर अहमद कबीर शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर उर्स मुबारक का आयोजन हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में किया गया। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार उर्दू महीने रज्जब की 24 तारीख, 14 जनवरी (बुधवार) को उर्स संपन्न हुआ। नौजवान कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी उर्स शान, शौकत और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिंदू–मुस्लिम एकता की सुंदर मिसाल देखने को मिली। मजार पर चादरपोशी के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम अकीदतमंद पहुंचे। पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी। मन्नत पूरी होने पर जायरिन ढोल-बाजे के साथ चादरपोशी करने पहुंचे। उर्स के मौके पर मजार को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर रोशनी से जगमगा उठा। चादरपोशी के बाद हाफिज साहब द्वारा गया, नवादा सहित पूरे देश में अमन, चैन, भाईचारा और खुशहाली के लिए दुआ की गई। उर्स में खाने-पीने, मिठाई, खिलौने, अगरबत्ती, गुलाब जल आदि की दुकानें भी लगी थीं। इस मौके पर छोटे खान, शमशाद खान, अताउल्लाह खान, आसिफ रजा, अरमान रजा फैजी, सद्दाम हुसैन, उमर अब्दुल्ला, साकिब परवेज, मिराज खान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
बिहार: उप विकास आयुक्त ने अकबरपुर प्रखंड में कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया
उत्तर प्रदेश: सैंजना गांव में मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निःशुल्क शिविर आयोजित , 103 मरीजों का हुआ उपचार
मध्य प्रदेश: आरएसएस शताब्दी वर्ष पर 16 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश: तारीन टिकली बाजार में नाले का गंदा पानी निकला बाहर, व्यापारियों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: भाकियू एकता शक्ति प्रतिनिधिमंडल की एसीपी व एसएचओ से शिष्टाचार भेंट हुई