Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: ख्वाजा पीर अहमद कबीर शाह का उर्स मुबारक और शान के साथ हुआ सम्पन्न

- Photo by : social media

बिहा  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 16/01/2026 02:29:11 pm Share:
  • बिहा
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 16/01/2026 02:29:11 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: नवादा और गया जिले की सीमा पर वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत नेशनल हाईवे–82 के किनारे स्थित जमुआंवा गांव में ख्वाजा पीर अहमद कबीर शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर उर्स मुबारक का आयोजन हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में किया गया।

विस्तार

बिहार: नवादा और गया जिले की सीमा पर वजीरगंज प्रखंड अंतर्गत नेशनल हाईवे–82 के किनारे स्थित जमुआंवा गांव में ख्वाजा पीर अहमद कबीर शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर उर्स मुबारक का आयोजन हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण माहौल में किया गया। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार उर्दू महीने रज्जब की 24 तारीख, 14 जनवरी (बुधवार) को उर्स संपन्न हुआ। नौजवान कमेटी के अध्यक्ष शमशाद खान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी उर्स शान, शौकत और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिंदू–मुस्लिम एकता की सुंदर मिसाल देखने को मिली। मजार पर चादरपोशी के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम अकीदतमंद पहुंचे। पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों की भारी भीड़ उमड़ी। मन्नत पूरी होने पर जायरिन ढोल-बाजे के साथ चादरपोशी करने पहुंचे। उर्स के मौके पर मजार को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर रोशनी से जगमगा उठा। चादरपोशी के बाद हाफिज साहब द्वारा गया, नवादा सहित पूरे देश में अमन, चैन, भाईचारा और खुशहाली के लिए दुआ की गई। उर्स में खाने-पीने, मिठाई, खिलौने, अगरबत्ती, गुलाब जल आदि की दुकानें भी लगी थीं। इस मौके पर छोटे खान, शमशाद खान, अताउल्लाह खान, आसिफ रजा, अरमान रजा फैजी, सद्दाम हुसैन, उमर अब्दुल्ला, साकिब परवेज, मिराज खान समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।