Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: गया रोड पर आयत कंसल्टेंसी का हुआ शुभारंभ, पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sajid Hossain , Date: 16/01/2026 02:16:33 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sajid Hossain ,
  • Date:
  • 16/01/2026 02:16:33 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: आज दिनांक 15/01/2026 नवादा शहर के गया रोड स्थित होटल किंग पैलेस में आयत कंसल्टेंसी का भव शुभारंभ किया गया, जिसमें  ज़िला के सभी गणमान्य उपस्थित देखे गए मुख्य रूप से इस ऑफिस का उदघाटन गोविंदपुर के पूर्व विधायक माननीय मोहम्मद कामरान जी के हाथों से किया गया।

विस्तार

बिहार: आज दिनांक 15/01/2026 नवादा शहर के गया रोड स्थित होटल किंग पैलेस में आयत कंसल्टेंसी का भव शुभारंभ किया गया, जिसमें  ज़िला के सभी गणमान्य उपस्थित देखे गए मुख्य रूप से इस ऑफिस का उदघाटन गोविंदपुर के पूर्व विधायक माननीय मोहम्मद कामरान जी के हाथों से किया गया। उनके साथ नर हट पंचायत के मुखिया एहतेशाम क़ैसर उर्फ गुड्डू भैया समाजसेवी बंटी जी एवं सैंकड़ों लोग उपस्थित रहें। साथ ही साथ ऑफिस के संचालक मुन्तजिर आलम को ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई दी भविष्य में ख़ूब तरक़्की करें सभी लोगों ने एक सुर में यही बात कहते हुए नजर आए। इस ऑफिस के संचालक ने बताया कि हमलोग मुंबई में रहकर बेरोजगार नौजवानों को उनके काम के हिसाब से मुनासिब सैलरी पर विदेश भेजने का कार्य विगत कई वर्षों से करता आ रहा हूं। पहली बार अब हमलोग अपने जिला में काम शुरू किया गया है। आप सभी लोगों का आशीर्वाद रहा तो बेहतर से बेहतर सेवा देने की कोशिश रहेगी।