-
☰
मध्य प्रदेश: वेंकटेश नगर में मकर संक्रांति पर भव्य पतंग और आतिशबाजी का उत्सव मनाया गया
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वेंकटेश नगर, एयरपोर्ट रोड क्षेत्र में पतंग उत्सव का ऐसा भव्य और ऐतिहासिक आयोजन देखने को मिला, जिसने पूरे इंदौर को गौरवान्वित कर दिया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर वेंकटेश नगर, एयरपोर्ट रोड क्षेत्र में पतंग उत्सव का ऐसा भव्य और ऐतिहासिक आयोजन देखने को मिला, जिसने पूरे इंदौर को गौरवान्वित कर दिया। यह इंदौर का पहला ऐसा मकर संक्रांति आयोजन रहा, जहाँ पतंगबाजी और आतिशबाजी दोनों एक साथ नाइट कलर थीम में देखने को मिलीं। इस अनूठे आयोजन में क्षेत्र के लगभग 300 मकानों में से 250 से अधिक घरों की छतों पर 1000 वॉट के शक्तिशाली हैलोजन लाइट्स आकाश की ओर लगाई गईं। इन रोशनियों के बीच रंग-बिरंगी पतंगें जब आसमान में लहराईं और साथ-साथ आतिशबाजी ने रात के आकाश को रोशन किया, तो नज़ारा देखते ही बनता था। शाम 6 बजे से रात 12 बजे तक पूरे वेंकटेश नगर और एयरपोर्ट रोड क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा। आसमान में उड़ती पतंगें, रोशनी से नहाया इलाका और भव्य आतिशबाजी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दूर-दराज़ से आए लोग भी इस अद्भुत दृश्य को देखकर दंग रह गए। इस आयोजन की पूर्ण जानकारी वेंकटेश नगर के जिम्मेदार रहवासी अशोक जी खंडेलवाल साहब द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि यह पर्व आपसी सहयोग, सौहार्द और उत्साह के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। आयोजन का उद्देश्य परंपरा के साथ नवाचार को जोड़ते हुए समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संदेश देना था। अशोक जी खंडेलवाल साहब सहित समस्त वेंकटेश नगरवासियों ने शहरवासियों एवं देशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इंदौर को एक बार फिर नंबर वन बनाने वाले ऐसे आयोजनों को निरंतर आगे बढ़ाने की बात कही। इस ऐतिहासिक आयोजन के साथ इंदौर ने यह सिद्ध कर दिया कि “परंपरा हो या आधुनिकता, दिन हो या रात — हर रंग में इंदौर नंबर वन है।”
बिहार: उप विकास आयुक्त ने अकबरपुर प्रखंड में कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया
उत्तर प्रदेश: सैंजना गांव में मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निःशुल्क शिविर आयोजित , 103 मरीजों का हुआ उपचार
मध्य प्रदेश: आरएसएस शताब्दी वर्ष पर 16 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश: तारीन टिकली बाजार में नाले का गंदा पानी निकला बाहर, व्यापारियों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: भाकियू एकता शक्ति प्रतिनिधिमंडल की एसीपी व एसएचओ से शिष्टाचार भेंट हुई