Contact for Advertisement 9650503773


झारखण्ड: माता भगवती देवी शर्मा और गुरुदेव की जन्म शताब्दी का चार दिवसीय भव्य समारोह आयोजित 

- Photo by : social media

झारखण्ड,विशानु कुमार  Published by: , Date: 16/01/2026 03:13:05 pm Share:
  • झारखण्ड,विशानु कुमार
  • Published by: ,
  • Date:
  • 16/01/2026 03:13:05 pm
Share:

संक्षेप

झारखण्ड: अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 21 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक चार दिवसीय जन्म शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन हरिद्वार के बैरागी डैम क्षेत्र में किया जाएगा।

विस्तार

झारखण्ड: अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 21 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक चार दिवसीय जन्म शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन हरिद्वार के बैरागी डैम क्षेत्र में किया जाएगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में भाग लेने के लिए साहिबगंज से गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक सुबोलो प्रसाद शाह भी हरिद्वार रवाना होंगे। श्री शाह ने बताया कि इस समारोह में साहिबगंज और पाकुड़ जिले से लगभग 45 से 50 गायत्री परिजनों के शामिल होने की संभावना है। वे स्वयं 16 जनवरी 2026 को फरक्का से ट्रेन द्वारा हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके अनुसार, इस आयोजन में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और गायत्री परिजन हरिद्वार पहुंचेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि 17 जनवरी 2026 को शांतिकुंज में प्रज्वलित अखंड दीप के एक वर्ष पूर्ण होने का पावन अवसर भी आएगा। वर्ष 2026 में पूज्य माता भगवती देवी शर्मा का 100वां जन्म दिवस तथा पूज्य गुरुदेव आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा द्वारा हिमालय में प्रारंभ की गई तप-साधना के 100 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।

गुरुदेव की 24 पुरुष चरणों की कठोर तपस्या भारतीय आध्यात्मिक परंपरा में एक अनुपम उदाहरण मानी जाती है। गुरुदेव द्वारा रचित 35 हजार से अधिक पुस्तकों ने देव संस्कृति और गायत्री विचारधारा को व्यापक जनमानस तक पहुंचाया है। समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए शांतिकुंज से 150 ज्योति कलश रथ पूरे देश में भ्रमण कर चुके हैं। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर 251, 108, 51, 24, 9 और 5 कुंडीय गायत्री यज्ञ तथा युवा चेतना शिविर आयोजित किए गए। देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. चिन्मय पंड्या बीते तीन महीनों से देश-विदेश में जनसंपर्क कर इस जन्म शताब्दी समारोह के लिए व्यापक आमंत्रण दे रहे हैं। यह आयोजन आध्यात्मिक जागरण, सांस्कृतिक पुनर्जागरण और मानवीय मूल्यों के प्रसार का एक ऐतिहासिक अवसर सिद्ध होगा।