Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: उपयंत्री ने अपने कार्यक्षेत्र से बाहर जाकर किया फर्जी मूल्यांकन, ₹15 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी का आरोप

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Arun Shrivastava , Date: 15/10/2025 04:26:37 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Arun Shrivastava ,
  • Date:
  • 15/10/2025 04:26:37 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: कटनी, ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत की देवरी बिछिया ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में कार्यों में गलत तरीके से मूल्यांकन करने का मामला सामने आया है

विस्तार

मध्य प्रदेश: कटनी, ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत की देवरी बिछिया ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में कार्यों में गलत तरीके से मूल्यांकन करने का मामला सामने आया है यहां दूसरे सेक्टर में पदस्थ उपयंत्री ने पंचायत द्वारा कराए गए 15 लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों का मूल्यांकन कर बिल फीड कर दिया मनरेगा पोर्टल से इसका खुलासा हुआ तो उपयंत्री और अधिकारियों में हड़कंप मच गया मामला जिला पंचायत तक पहुंचा और जिला पंचायत सीईओ ने जांच बैठा दी जानकारी के मुताबिक ढीमरखेड़ा जनपद की देवरी बिछिया में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत अलग-अलग निर्माण कार्य कराये गये जनपद के ही एक उपयंत्री ने साड़ गांठ कर फर्जी तरीके से अपने कार्यक्षेत्र से अन्यत्र देवरी 

बिछिया ग्राम पंचायत में साडे 15 लाख रुपए के निर्माण कार्यों के मास्टर रोल और सामग्री के भुगतान के लिए बिलों का मूल्यांकन कर मनरेगा पोर्टल पर अपलोड कर दिया दूसरे उपयंत्री ने ऐसा कारनामा कब कर दिया इसकी भनक देवरी बिछिया पंचायत क्षेत्र में पदस्थ उप यंत्री को भनक भी नहीं लगी मनरेगा पोर्टल पर बिल वाउचर अपलोड होने के बाद यह फर्जीवाड़ा उजागर हुआ इतना ही नहीं उपयंत्री ने मूल्यांकन किया फिर सहायक यंत्री से मिली भगत कर उक्त कार्य का सत्यापन भी कराया जबकि एक उपयंत्री दूसरे कार्य क्षेत्र की पंचायतो में हस्तक्षेप  नहीं कर सकता है दूसरे कार्य क्षेत्र के उपयंत्री द्वारा 15 लाख  रुपए से अधिक के कार्यों का मूल्यांकन किए जाने का मामला ढीमरखेड़ा में जोर पकड़े हुए है। 


Featured News