-
☰
उत्तर प्रदेश: पत्नी से विवाद के बाद गैंगस्टर ने की गोली मारकर हत्या, शव को रसोई में छिपाकर फरार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब कई दिनों बाद घर लौटे गैंगस्टर विकास कुमार ने अपनी पत्नी
विस्तार
उत्तर प्रदेश: राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा इंटीग्रिटी सोसायटी में मंगलवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब कई दिनों बाद घर लौटे गैंगस्टर विकास कुमार ने अपनी पत्नी रूबी की गोली मारकर हत्या कर दी जानकारी के अनुसार, विकास मंगलवार सुबह अपने घर पहुंचा और पासपोर्ट व आधार कार्ड ढूंढने लगा। इसी दौरान उसकी पत्नी रूबी ने विरोध किया, जिसके चलते दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर विकास ने तमंचे से रूबी पर गोली चला दी। गोली लगने से रूबी की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद आरोपी विकास ने शव को खींचकर रसोईघर में रखा और दरवाजा बंद कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी सिटी धवल जायसवाल और एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसकी तलाश की जा रही है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं।
हरियाणा: डबवाली में अंतर्राज्यीय तस्कर 3.1 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश: मिशन शक्ति अभियान के तहत भैंसिया गांव में बालिकाओं व महिलाओं को किया गया जागरूक
उत्तर प्रदेश: प्रेम प्रसंग में युवक पर चाकू से हमला करने वाली युवती रेशमा बानो गिरफ्तार
राजस्थान: अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त भैरूसिंह राठौड़ गिरफ्तार, 3 पिस्टल व 6 कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जागरूकता रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी