-
☰
वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद में ₹6 लाख के नकली नोट बरामद, महिला समेत तीन गिरफ्तार
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
वेस्ट बंगाल: एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात धुलियान डाकबंगला तारापुर से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या १२ से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
विस्तार
वेस्ट बंगाल: एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात धुलियान डाकबंगला तारापुर से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या १२ से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लगभग ६ लाख रुपए मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए। गिरफ्तार लोगों के नाम मरियम बीबी, खबीर शेख और बेलाल हुसैन हैं। यह जानकारी दी जंगीपुर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौमजीत बरुआ। बहा पर उपस्थित थे, फरक्का के एसडीपीओ शेख शम्सुद्दीन, सामशेरगंज पुलिस स्टेशन के ओसी सुब्रत घोष और अन्य पुलिस अधिकारी। उन्हें बुधवार सुबह जंगीपुर अदालत में भेज दिया गया, जहां से सात दिन की पुलिस हिरासत मांगी गई।
इनमें से मरियम बीबी और बेलाल हुसैन, रिश्ते में देवर भाभी हैं। ये सभी मालदा जिले के बैष्णबनगर थाना अंतर्गत पार बैद्यनाथपुर गाँव के रहने वाले हैं। बुधवार सुबह सामशेरगंज थाने में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में
हरियाणा: डबवाली में अंतर्राज्यीय तस्कर 3.1 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश: मिशन शक्ति अभियान के तहत भैंसिया गांव में बालिकाओं व महिलाओं को किया गया जागरूक
उत्तर प्रदेश: प्रेम प्रसंग में युवक पर चाकू से हमला करने वाली युवती रेशमा बानो गिरफ्तार
राजस्थान: अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त भैरूसिंह राठौड़ गिरफ्तार, 3 पिस्टल व 6 कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जागरूकता रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी