Contact for Advertisement 9650503773


वेस्ट बंगाल: मुर्शिदाबाद में ₹6 लाख के नकली नोट बरामद, महिला समेत तीन गिरफ्तार

- Photo by : SOCIAL MEDIA

वेस्ट बंगाल  Published by: Subhash Sharma , Date: 15/10/2025 02:23:56 pm Share:
  • वेस्ट बंगाल
  • Published by: Subhash Sharma ,
  • Date:
  • 15/10/2025 02:23:56 pm
Share:

संक्षेप

वेस्ट बंगाल: एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात धुलियान डाकबंगला तारापुर से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या १२ से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

विस्तार

वेस्ट बंगाल: एक गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात धुलियान डाकबंगला तारापुर से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या १२ से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से लगभग ६ लाख रुपए मूल्य के नकली नोट बरामद किए गए। गिरफ्तार लोगों के नाम मरियम बीबी, खबीर शेख और बेलाल हुसैन हैं।
इनमें से मरियम बीबी और बेलाल हुसैन, रिश्ते में देवर भाभी हैं। ये सभी मालदा जिले के बैष्णबनगर थाना अंतर्गत पार बैद्यनाथपुर गाँव के रहने वाले हैं। बुधवार सुबह सामशेरगंज थाने में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 

यह जानकारी दी जंगीपुर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौमजीत बरुआ। बहा पर उपस्थित थे, फरक्का के एसडीपीओ शेख शम्सुद्दीन, सामशेरगंज पुलिस स्टेशन के ओसी सुब्रत घोष और अन्य पुलिस अधिकारी। उन्हें बुधवार सुबह जंगीपुर अदालत में भेज दिया गया, जहां से सात दिन की पुलिस हिरासत मांगी गई।


Featured News