Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: बरेली में बीडीए ने तीन अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया, दो निर्माण सील किए गए

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 15/10/2025 11:18:13 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 15/10/2025 11:18:13 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: कस्बा फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में तीन अवैध निर्माणों पर मंगलवार को बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर चला। वहीं, दो अवैध निर्माण सील किए गए।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: कस्बा फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में तीन अवैध निर्माणों पर मंगलवार को बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर चला। वहीं, दो अवैध निर्माण सील किए गए। बीडीए की कार्रवाई से लोगों में खलबली मची रही। बीडीए के प्रवर्तन दल ने फतेहगंज पश्चिमी के गांव चिटौली में पप्पू के 2500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल, शिवअवतार शर्मा के 3000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल और इंद्रजीत के 6000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कॉलोनी विकसित करने के इरादों पर पानी फेर दिया। 

तीनों ने कॉलोनी के लिए कुछ सड़कें, साइट ऑफिस और अन्य निर्माण शुरू कराए थे। इन्हें प्रवर्तन दल ने ध्वस्त कराया। इसके अलावा दौलतराम गुप्ता और राजेश सिंह की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाकर सील कर दिया गया। दोनों के मानचित्र स्वीकृत नहीं थे। यह जानकारी बीडीए की ओर से दी गई है।


Featured News