-
☰
मध्य प्रदेश: राणापुर में विद्यार्थियों ने रंगोली व स्वच्छता गतिविधियों में दिखाया उत्साह, सम्मानित हुए प्रतिभागी
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों में सीएम राइज स्कूल एवं पीएम श्री कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों में सीएम राइज स्कूल एवं पीएम श्री कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा साफ़-सफाई और जन-जागरूकता पर आधारित सुंदर और संदेशपूर्ण रंगोली बनाई गई उनकी रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता को सराहते हुए नगर पालिका द्वारा छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप उन्हें नगर परिषद अध्यक्ष सुश्री दीपमाला दिलीपसिंह नलवाया के मुख्य आतिथ्य मे प्रमाण पत्र और प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए गए।
बच्चों द्वारा कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेने की सराहना की। छात्र-छात्राएँ केवल पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि अन्य सहगामी गतिविधियों में भी रुचि लेकर अपने सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर हो रहे इस अवसर पर पीएमश्री कन्या विद्यालय के प्राचार्य दशम सिंह बघेल प्रधान पाठक मनमोहन दुर्गेश्वर,सीएमओ एल के शर्मा सीएम राईस के प्राचार्य खोजमा अली, पीटर बबेरिया,स्वच्छता प्रभारी अर्जुन चौधरी सईद मकरानी और सभी स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाये और विद्यार्थी,उपस्थिति रहे।
हरियाणा: डबवाली में अंतर्राज्यीय तस्कर 3.1 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश: मिशन शक्ति अभियान के तहत भैंसिया गांव में बालिकाओं व महिलाओं को किया गया जागरूक
उत्तर प्रदेश: प्रेम प्रसंग में युवक पर चाकू से हमला करने वाली युवती रेशमा बानो गिरफ्तार
राजस्थान: अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त भैरूसिंह राठौड़ गिरफ्तार, 3 पिस्टल व 6 कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जागरूकता रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी