-
☰
उत्तर प्रदेश: महाशिवरात्रि पर बर्फ से निर्मित शिवलिंग ने आकर्षित किया भक्तों को, शहरभर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहरभर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लाइनपार स्थित प्राचीन श्री दुर्गा माता मंदिर में भक्तों ने भगवान शिव की आराधना करते हुए जलाभिषेक किया।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहरभर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लाइनपार स्थित प्राचीन श्री दुर्गा माता मंदिर में भक्तों ने भगवान शिव की आराधना करते हुए जलाभिषेक किया। विशेष पूजा-अर्चना के दौरान हरिद्वार और बृजघाट से आए कांवड़ियों ने गंगाजल से अभिषेक किया। मंदिर परिसर में इस बार एक विशेष आकर्षण देखने को मिला साढ़े 5 फीट ऊंचा बर्फ का शिवलिंग। इस बर्फ से निर्मित शिवलिंग को देखने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रही। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की और पुण्यलाभ प्राप्त किया। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से भव्य रूप से सजाया गया था। सुबह से ही मंदिरों में हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। शिवभक्तों ने उपवास रखकर पूजा-पाठ किया और रातभर जागरण कर भजन-कीर्तन किए। इस मौके पर शहरभर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन भी हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रशासन ने मंदिरों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे और पुलिस बल तैनात रहा, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश कुमार सैनी ने सभी श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी और प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की। इस अवसर पर पुजारी नवल स्वरूप अवस्थी, राजू, अनिल कुमार शर्मा, हरिओम वर्मा, महेश दत्त शर्मा, चमन कुमार जैन, अनुज कुमार, सूरज, अनूप कुमार अग्रवाल, दीपू गुप्ता समेत भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।