Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: डबवाली में अंतर्राज्यीय तस्कर 3.1 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया 

- Photo by : social media

हरियाणा  Published by: Darshan Singh , Date: 15/10/2025 05:59:02 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Darshan Singh ,
  • Date:
  • 15/10/2025 05:59:02 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव औढ़ा से 03 किलो 117 ग्राम अफीम सहित एक अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।

विस्तार

हरियाणा: डबवाली क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने गांव औढ़ा से 03 किलो 117 ग्राम अफीम सहित एक अन्तर्राज्यीय नशा तस्कर को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। काबू किए गए आरोपी की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मंगीलाल निवासी वार्ड न. 06 मंडी चौक तुरकिया जिला मन्दसौर (म.प्र.)के रूप में हुई है। थाना कालांवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़ ने बताया कि प्रभारी सीआईए कालांवाली स्टाफ उप नि. सुरेश कुमार की टीम में तैनात सब इंस्पेक्टर रामस्वरूप अपनी पुलिस टीम मुख्य सिपाही भूपेन्द्र सिंह, मुख्य सिपाही पुरुषोत्तम सिंह, सिपाही गुरप्रीत सिंह व सिपाही मन्दीप सिंह के साथ विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर बराये गस्त पड़ताल अपराध गांव औढ़ा में नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे । जो सिरसा की तरफ से एक कार मार्का मारुति सुजुकी एरटिगा न. MP14CB-3749 उनकी तरफ आती दिखाई दी । जब कार चालक ने कार को स्पीड ब्रेकर पर धीरे की तो एसआई रामस्वरूप ने अपनी टीम की सहायता से कार चालक को काबू कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र मंगीलाल निवासी मंदसौर मध्य प्रदेश बताया । जो संदेह के आधार पर कार चालक की कार सहित तलाशी ली गई तो कार की कंडक्टर सीट के नीचे एक डिब्बे में अफीम बरामद हुई । जो आरोपी दिनेश के कब्जा से 03 किलो 117  ग्राम अफीम बरामद होने पर थाना औढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई । आरोपी दिनेश कुमार के खिलाफ थाना चौपटा सिरसा में 2020  व मंदसौर मध्य प्रदेश में 2025 में वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी के अभियोग दर्ज हैं। आरोपी दिनेश कुमार को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और  इस अफीम तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नशा तस्करों को दो टूकः- डीएसपी संदीप धनखड़ ने नशा तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि नशा तस्कर समाज के दुश्मन हैं और उनकी असली जगह जेल है । नशे का काला कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । नशा तस्करी नेटवर्क की जड़ें उखाड़ने में डबवाली पुलिस की यह ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी।