Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त भैरूसिंह राठौड़ गिरफ्तार, 3 पिस्टल व 6 कारतूस बरामद

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 15/10/2025 05:08:35 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 15/10/2025 05:08:35 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: चित्तौड़गढ़,15/10/2025 अवैध हथियारों की रोकथाम के विरूद्ध पुलिस थाना गंगरार ने कार्यवाही करते हुए 3 पिस्टल व 6 कारतुस के साथ एक आरोपी भैरूसिंह राठौड को गिरफतार किया है।

विस्तार

राजस्थान: चित्तौड़गढ़,15/10/2025 अवैध हथियारों की रोकथाम के विरूद्ध पुलिस थाना गंगरार ने कार्यवाही करते हुए 3 पिस्टल व 6 कारतुस के साथ एक आरोपी भैरूसिंह राठौड को गिरफतार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों पर निगरानी व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन एवं डीएसपी गंगरार रामेश्वर लाल के पर्यवेक्षण में पुलिस थाना गंगरार व जिला विशेष टीम के द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त पुर्व मे चालानशुदा अपराधियों पर नजर रखनी शुरू की इसी दौरान आरोपी 25 वर्षीय भैरूसिंह राठौड पुत्र नारायणसिंह  राजपूत निवासी बनाकिया कलां पुलिस थाना कपासन जिला चित्तौडगढ जो पुलिस थाना गंगरार के ग्राम बोरदा में एक बंगाली चिकित्सक का अपरहण कर उससे फिरौती वसुलने के मामले में पुलिस थाना गंगरार द्वारा 3 माह पूर्व गिरफतार किया गया था। आरोपी भैरूसिंह का चाल चलन एवं गतिविधियां संदिग्ध पायी जाने पर जिला विशेष टीम के कानि राजदीप सिंह द्वारा विशेष निगरानी शुरू की एवं सूचना मिली कि आरोपी भैरूसिंह मध्यप्रदेश से अवैध हथियार खरीदकर लाया है एवं उक्त हथियारों को आगे पहुंचाने हेतू मेडीखेडा फाटक के पास पहुंचने वाला है। जिस पर थाना गंगरार एवं जिला विशेष टीम के द्वारा आकस्मिक नाकाबंदी की जाकर आरोपी भेरूसिंह को पकड़ तलाशी ली गई तो उसके पास तीन देशी पिस्टल तथा 06 कारतूस होना पाये जाने पर उसे गिरफतार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विस्तृत अनुसंधान जारी है। थानाधिकारी गंगरार डी.पी. दाधीच व पुलिस जाप्ता थाना गंगरार एवं डीएसटी टीम के हैड कांस्टेबल भुपेन्द्र सिंह, कानि. राजदीप सिंह, सुरेन्द्रपाल, दीपक व विजय। आरोपी भैरूसिंह राठौड चोरी, लूट, डकैती, हत्या का प्रयास व अवैध हथीयार रखने का आदतन अपराधी हैं। उक्त कार्यवाही में कानि. राजदीप सिंह डीएसटी टीम की विशेष भुमिका रही है।