-
☰
उत्तर प्रदेश: प्रेम प्रसंग में युवक पर चाकू से हमला करने वाली युवती रेशमा बानो गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनबरसा क्षेत्र के रामरसही निवासी विशाल सिंह पुत्र स्वर्गीय अशोक सिंह बिगत 7 अक्टूबर को अपने घर के बरामदे में सोए हुए थे।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनबरसा क्षेत्र के रामरसही निवासी विशाल सिंह पुत्र स्वर्गीय अशोक सिंह बिगत 7 अक्टूबर को अपने घर के बरामदे में सोए हुए थे। उस दरमियान उनके गर्दन पर धारदार चाकू से हमला किया गया था, जिससे उनको चिकित्सकी उपचार के लिए वाराणसी के निजी चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा था। विशाल सिंह द्वारा अहरौरा थाने में घटना को लेकर प्रेमिका के नाम से नामजद तहरीर दिया गया था। वादी विशाल सिंह से मिली तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मिर्जापुर व क्षेत्राधिकार ऑपरेशन मड़िहान के कुशल नेतृत्व में घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना की तुरंत निस्तारण के लिए एक टीम गठित की गई। अहरौरा पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई थी। विवेचनात्मक कार्रवाई करने के साथ साथ साक्ष्य संकलन के आधार पर पता चला कि विशाल सिंह की ही प्रेमिका रही रेशमा बानो पुत्री बकरीदु ग्राम अतरौली खुर्द थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर ने चाकू से हमला किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल सिंह का रेशमा बानो से काफी दिनों से प्रेम प्रपंच चल रहा था।इस दौरान विशाल सिंह ने अपनी प्रेमिका रेशमा बानो से दूरी बनाने लगा, बार-बार प्रेमिका के कहने पर भी विशाल सिंह पीछे हट रहे थे, जिससे आहत विशाल सिंह की प्रेमिका रेशमा बानो ने गुस्से में आ करके 7/10/2025 को भोर में विशाल सिंह के घर पर जाकर बरामदे में सो रहे प्रेमी विशाल के ऊपर चाकू से हमला कर फरार हो गई थी। वादी द्वारा मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर अहरौरा पुलिस ने बुधवार को सुबह रेशमा बानो को उनके घर से गिरफ्तार कर मुकदमा अपराध संख्या 245/25धारा 109, 333बी एन एस व 4/25 आर्म एक्ट के तहत जेल भेजा। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरक्षक कृष्ण कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष राय, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल शशि सिंह,व महिला कांस्टेबल महिमा उपाध्याय मौजूद रहे।
हरियाणा: डबवाली में अंतर्राज्यीय तस्कर 3.1 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश: मिशन शक्ति अभियान के तहत भैंसिया गांव में बालिकाओं व महिलाओं को किया गया जागरूक
राजस्थान: अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त भैरूसिंह राठौड़ गिरफ्तार, 3 पिस्टल व 6 कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश: राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जागरूकता रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी