-
☰
राजस्थान: जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा सुधार के लिए की गई विशेष बैठक
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: कोटपूतली जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
विस्तार
राजस्थान: कोटपूतली जिला कलक्टर प्रियंका गोस्वामी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई एवं एडीएम ओमप्रकाश सहारण भी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने दुर्घटना संभावित अवैध कट्स और ब्लैक स्पॉट्स को बंद करने के लिये की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुये कहा कि संबंधित एजेंसी सुनिश्चित करें कि बंद कट्स पुनः शुरू ना हो। साथ ही आमजन को प्रभावित करने वाले कट्स का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें एवं नियमानुसार कार्यवाही करें, जिससे आमजन के लिये यातायात सुगम बन सके। उन्होंने सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुये कार्यवाहियों में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डीटीओ की टीम लगातार फील्ड में रहकर ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्यवाही कर उन्हें जप्त कर चालान करें। उन्होंने शहर में भारी वाहनों के आवागमन से सुगम यातायात में हो रही परेशानी को हल करने के लिये पुलिस, पीडब्ल्यूडी, डीटीओ, एनएचएआई के अधिकारियों की टीम गठित कर ट्रैफिक मैनेज एवं पार्किंग समस्या के अन्य विकल्प तलाश कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने ओवरस्पीडिंग, ट्रैफिक प्रबंधन, ग्रीन बेल्ट और सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई, मार्किंग, सड़क पेचवर्क, यू-टर्न, साईन बोर्ड का प्रभावी क्रियान्वयन एवं यातायात नियमों के बारे में प्रचार-प्रसार करने, आपातकालीन सेवाओं के रिस्पॉन्स टाईम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत विचार-विमर्श कर संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उन्होंने आरएसआरडीसी, एनएचएआई, पीडब्लयूडी को सड़कों की स्थिति में सुधार के प्रयासों में गति लाने के लिये संयुक्त रूप से टीम बनाकर नियमानुसार इंडीकेशन बोर्ड, साईनेज, घुमाव पर चेतावनी बोर्ड, सड़क किनारे अतिक्रमण, लाईट्स के लिये सक्रियता से कार्य करने को कहा। दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिये लेन सिस्टम की पालना करें :- जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिष्नोई ने राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल सहित अन्य आवश्यक स्थानों पर फुट ओवरब्रिज बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही में तेजी लाने को कहा, जिससे आमजन को राहत मिले। उन्होंने हाईवे पर दुर्घटनाओं से बचने के लिये पावटा, दीवान होटल कोटपूतली, राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के सामने हाईवे पर अस्थाई बस स्टॉप को अन्यत्र शिफ्ट करने हेतु टीम गठित कर शीघ्र कार्यवाही करने को कहा, जिससे कि यात्री सड़क किनारे खड़े नहीं रहे। जिला पुलिस अधीक्षक ने संबंधित एजेंसियों को दिशा-निर्देश दिये कि हाईवे पर निरीक्षण कमेटी द्वारा सर्वे कर नये दुर्घटना संभावित क्रॉसिंग पॉईंट्स व ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर सुधार करें, आई-रेड पर प्रकरण दर्ज करने, आवश्यक स्थानों पर फेंसिंग या अवरोधक, डिवाईडर, रिफ्लेक्टर्स लगवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लेन सिस्टम का सख्ती से पालना करवाते हुये नियमानुसार ड्रिंक एंड ड्राईव, सर्विस लाईन पर अतिक्रमण हटाने, राजमार्गों का नियमित अवलोकन करने, इंटरसेप्टर द्वारा हाईवे की मॉनिटरिंग करने का कार्य करें एवं गलत ओवरटेक वालों पर कार्यवाही करें एवं स्थानीय निकाय व एजेंसियों को आवारा पशुओं को हाईवे क्षेत्र से दूर रखने के कार्यों को गंभीरता से लें, जल भराव वाले स्थानों, पिट्स, बड़े गड्ढों को तुरंत भरवायें एवं टोल प्लाजा पर ड्रिंक एंड ड्राइव की जांच करें। बैठक में नगर परिषद आयुक्त नूर मोहम्मद, डीएसपी अधीक्षण अभियंता पीडब्लयूडी रामावतार कुमावत, डीटीओ सुनील सैनी, एनएचएआई, आरएसआरडीसी, पीडब्लयूडी अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और सड़क सुरक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाने की दिशा में सुझाव दिये।
उत्तर प्रदेश: सैंजना गांव में मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: आयुष्मान आरोग्य मंदिर में निःशुल्क शिविर आयोजित , 103 मरीजों का हुआ उपचार
मध्य प्रदेश: आरएसएस शताब्दी वर्ष पर 16 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश: तारीन टिकली बाजार में नाले का गंदा पानी निकला बाहर, व्यापारियों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश: भाकियू एकता शक्ति प्रतिनिधिमंडल की एसीपी व एसएचओ से शिष्टाचार भेंट हुई
उत्तर प्रदेश: मकर संक्रांति पर सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में चढ़ाई आस्था की खिचड़ी