Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: संभागीय आयुक्त राठौड़ ने नागौर दौरे में शिक्षा, स्वच्छता और विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की'

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 16/01/2026 01:17:37 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 16/01/2026 01:17:37 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: अजमेर संभागीय आयुक्त शक्तिसिंह राठौड़ सोमवार को नागौर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जिले में फ्लैगशि

विस्तार

राजस्थान: अजमेर संभागीय आयुक्त शक्तिसिंह राठौड़ सोमवार को नागौर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने जिले में फ्लैगशिप योजनाओं के संचालन तथा योजनाओं की प्रगति एवं विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। बैठक में संभागीय आयुक्त राठौड़ ने विभागवर फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले की सरकारी स्कूलों में बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए आवश्यक सुधार लाएं। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से जिले में संचालित स्कूलों तथा स्कूलों में संसाधनों की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति आदि की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह सरकारी स्कूल के शिक्षकों में भी पढ़ाने का जुनून पैदा करें और सरकार द्वारा स्कूलों में लगाए गए संसाधनों का सदुपयोग करें। साथ ही बच्चों में भी शिक्षा की ललक पैदा करें और सरकारी शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाने के प्रयास करें। जो भी शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं, 


उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई भी करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप शिक्षा के स्तर को बढ़ाना है, इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करें। बैठक में संभागीय आयुक्त ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से अटल पथ की जानकारी ली तथा निर्माणाधीन अटल पथो की स्थिति भी जानी। उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारियों से स्वच्छ भारत मिशन के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की तथा मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना एवं सफाई व्यवस्था की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने शहर में कचरा संग्रहण की जानकारी लेते हुए साफ सफाई को महत्वता देने पर जोर दिया। संभागीय आयुक्त राठौड़ ने जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक बजरंग सांगवा से पीएम विश्वकर्मा योजना तथा विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से किए गए एमओयू की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने रीको औद्योगिक क्षेत्र एवं विभिन्न उत्पादों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से हरियालो राजस्थान की प्रगति की समीक्षा की एवं जिले में किए गए पौधरोपण को लेकर भी चर्चा की। बैठक में संभागीय आयुक्त ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जिले में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था जानी तथा अमृत योजना के कार्यों की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियों से पंच गौरव की स्थिति जानी।

 बैठक में कृषि उपज मंडी सचिव रघुनाथराम सिंवर ने बताया कि मूंडवा क्षेत्र में पान मैथी के लिए मंडी की अतिआवश्यकता है, इसके लिए वर्तमान में अस्थाई रूप से पान मैथी की खरीदारी की जा रही है। संभागीय आयुक्त ने पंच गौरव के तहत पर्यटन स्थल के रूप में मीरां बाई स्मारक व पैनोरमा के बारे में भी जानकारी ली तथा एक वनस्पति खेजड़ी के लिए पौधे तैयार करने पर भी चर्चा की। बैठक में संभागीय आयुक्त ने डिस्कॉम के अधिकारियों को जिले में बकाया बिलों के कनेक्शन काटने एवं जहां संपूर्ण क्षेत्र में बिजली बिल बकाया है या बिजली चोरी हो रही है वहां ट्रांसफार्मर हटाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियंता अशोक रुहेला ने बताया कि पिछले तीन-चार सालों में जिले में बकाया बिल व बिजली चोरी को लेकर सैकड़ो करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जिस पर संभागीय आयुक्त ने बड़े स्तर पर बकाया बिजली बिल व विद्युत चोरों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने जिले में हो रही एमएसपी दर पर मूंग खरीद व मूंगफली खरीद की जानकारी ली। मंडी सचिव रघुनाथराम सिंवर ने बताया कि जिले में इसके लिए 14 केंद्र कार्यरत है, जहां 23181 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है,


 जिसमें से 6300 किसानों से खरीदारी हो चुकी है। संभागीय आयुक्त ने महिला एवं बाल विकास अधिकारी से जिले में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र संबंधित क्षेत्र के सरकारी स्कूल में संचालित करना शुरू शशसुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने जर्जर आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति भी जानी तथा पोषण ट्रैक्टर पर चर्चा करते हुए प्रति केंद्र बच्चों की औसत संख्या के बारे में भी जानकारी ली। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर चंपालाल जीनगर, जिला परिषद सीईओ अरविंद जाखड़, रजत कुमार, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी, एसडीएम गोविंदसिंह भींचर, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक हरीश मेहरा, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता बस्तीराम डिडेल, जिला रसद अधिकारी अंकित पचार सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।