-
☰
राजस्थान: ऑपरेशन नीलकंठ के तहत नागौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5.03 ग्राम एमडीएमए के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन नीलकंठ के तहत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एवं श्री हरिराम जाखड वृताधिकारी वृत्त मूण्डवा के निकटतम सुपरविजन में श्री ह
विस्तार
राजस्थान: मृदुल कच्छावा (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक जिला नागौर के द्वारा ऑपरेशन नीलकंठ के तहत अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में श्री आशाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर एवं श्री हरिराम जाखड वृताधिकारी वृत्त मूण्डवा के निकटतम सुपरविजन में श्री हबीब खांन नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कुचेरा मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सरहद खजवाना से आरोपी महिपालसिंह उर्फ भुट्टा पुत्र खेताराम जाति जाट निवासी खजवाना के कब्जे से कुल 05.03 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. जब्त कर आरोपी महिपालसिंह उर्फ भुट्टा को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 14.01.2026 को हबीब खांन पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कुचेरा मय टीम द्वारा ऑपरेशन नीलकंठ के तहत कार्यवाही करते हुए सरहद खजवाना से आरोपी महिपालसिंह उर्फ भुट्टा पुत्र खेताराम जाति जाट निवासी खजवाना पुलिस थाना कुचेरा जिला नागौर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए कुल वजन 05.03 ग्राम जब्त की गई। मुलजिम महिपालसिंह उर्फ भुट्टा को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
उत्तर प्रदेश: विजहरा चौकी का हुआ उद्घाटन, ग्राम प्रहरियों को सुरक्षा उपकरण किए वितरित
झारखण्ड: माता भगवती देवी शर्मा और गुरुदेव की जन्म शताब्दी का चार दिवसीय भव्य समारोह आयोजित
उत्तर प्रदेश: तारीन टिकली बाजार में नाले का गंदा पानीबाहर आने से व्यापारियों में फैला आक्रोश
बिहार: ख्वाजा पीर अहमद कबीर शाह का उर्स मुबारक और शान के साथ हुआ सम्पन्न
मध्य प्रदेश: वेंकटेश नगर में मकर संक्रांति पर भव्य पतंग और आतिशबाजी का उत्सव मनाया गया
बिहार: गया रोड पर आयत कंसल्टेंसी का हुआ शुभारंभ, पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन