Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कोटपूतली में मोटिवेशनल सेमिनार, एसपी बिश्नोई ने बालिकाओं को किया प्रेरित

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Manoj Kumar Chordiya , Date: 16/01/2026 01:21:10 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Manoj Kumar Chordiya ,
  • Date:
  • 16/01/2026 01:21:10 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: निकटवर्ती ग्राम पवाना अहीर स्थित सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

विस्तार

राजस्थान: निकटवर्ती ग्राम पवाना अहीर स्थित सेठ मूलचंद प्रभुदयाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह एवं मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर एसपी बिश्नोई  का साफा व माला पहनाकर एवं गुलदस्ता व प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया गया। एसपी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास की गतिविधियों का निरीक्षण कर बालिकाओं को बुराईयों से दूर रहकर अच्छी पढ़ाई करने हेतु प्रोत्साहित किया। विद्यालय निर्माता भामाशाह सेठ परिवार को साधुवाद देते हुये उनके योगदान की सराहना की। एसपी ने सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाने, आमजन की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये स्वयं मैदान में उतर रहे हैं जिसके लिये ग्रामवासियों द्वारा सराहना की गई। प्रवक्ता डॉ. रामकरण यादव व प्राचार्य भागीरथ सिंह मीणा ने एसपी को विद्यालय प्रगति से अवगत कराया। साथ ही पूर्व प्राचार्य महेश चन्द यादव के कार्यकाल में हुये विद्यालय विकास, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम एवं भामाशाहों का क्रमशः राज्य एवं जिला स्तर पर सरकार द्वारा किये गये सम्मान से अवगत कराया।

 उन्होंने कहा कि एसपी देवेन्द्र कुमार बिश्नोई की संवेदनशीलता व मानवीय पहल लोगों पर गहरा असर छोड़ रही है। स्वयं उदाहरण बनकर युवा वर्ग को अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। यातायात के नियमों का पालन करना तथा एक सुंदर भविष्य निर्माण में अग्रसर होते हुये आगे बढ़ते रहने को प्रोत्साहित किया। संचालन करते हुये प्रवक्ता डॉ. रामकरण यादव ने कहा कि एसपी बिश्नोई की कार्यशैली सभी प्रकार के अपराधों, साईबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, मामलों की त्वरित सुनवाई करते हुये कार्यवाही जिले की जनता को प्रभावित कर रही है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 09 से 12 की 60 बालिकायें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास में आवासीय निःशुल्क सुविधायें प्राप्त कर रही हैं। प्राचार्य भागीरथ सिंह मीणा ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान स्टॉफ सदस्य, प्रबुद्धजन, प्रशासक, जनप्रतिनिधि, युवा व ग्रामीण मौजूद रहे।