Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: जदयू कार्यकारिणी की बैठक, संगठन मजबूती और विकास पर की गई  चर्चा

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 27/12/2025 03:42:51 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 27/12/2025 03:42:51 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: नरहट में प्रखंड अध्यक्ष के आवास पर  जनता दल (यूनाइटेड) की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एमएलसी एवं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में संगठन की मजबूती, जनसमस्याओं और विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष एहतेशाम कैसर उर्फ बांटी ने की।

विस्तार

बिहार: नरहट में प्रखंड अध्यक्ष के आवास पर  जनता दल (यूनाइटेड) की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें एमएलसी एवं जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में संगठन की मजबूती, जनसमस्याओं और विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष एहतेशाम कैसर उर्फ बांटी ने की। उन्होंने क्षेत्र के विकास, सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और आम जनता तक लाभ पहुंचाने को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जदयू सरकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए हैं, जरूरत है कि संगठन के कार्यकर्ता अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं की जानकारी और लाभ पहुंचाएं। मुख्य अतिथि एमएलसी व जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि सभी पात्र लोगों को बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनसंपर्क बढ़ाएं और लोगों को योजनाओं से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने संगठनात्मक एकता पर जोर देते हुए कहा कि मजबूत संगठन ही विकास की गति को तेज करता है। बैठक के दौरान एमएलसी नीरज कुमार का कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में अरुण सिंह (पैक्स अध्यक्ष), एहतेशाम उर्फ गुड्डु (मुखिया), मोहम्मद इसराइल, उप प्रमुख क़ासिम आलम, रुक़सार आलम और अफ़ज़ल सहित कई जदयू नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक का समापन संगठन को और सशक्त बनाने तथा विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग के संकल्प के साथ किया गया।