Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: मजलिसुल उलेमा ने जरूरतमंदों में किए कंबल वितरित 

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 27/12/2025 03:53:52 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 27/12/2025 03:53:52 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: नवादा में 26 दिसंबर शुक्रवार को मजलिसुल उलेमा वल उम्मत फाउंडेशन नवादा की तरफ से मजलिसुल उलेमा के कार्यालय, नवादा (मुहल्ला अंसार नगर) में मजलिसुल उलेमा के अध्यक्ष मौलाना अजमल क़ादरी तथा जनरल सेक्रेटरी अरशद सरदार, जावेद अख्तर, मौलाना जहानगीर आलम क़ादरी, क़ारी अनवर ज़की, मुबारक हुसैन सलफ़ी, मुफ्ती इनायतुल्लाह क़ासमी, डॉ. अब्दुल वाहिद, पूर्व वार्ड पार्षद सरफ़राज़ आलम, शहाब आलम एवं अन्य सम्मानित सदस्यों व कार्यकर्ताओं के हाथों मुस्लिम एवं गैर-मुस्लिम जरूरतमंद गरीब पुरुषों और महिलाओं के बीच कंबल वितरित किए गए।

विस्तार

बिहार: नवादा में 26 दिसंबर शुक्रवार को मजलिसुल उलेमा वल उम्मत फाउंडेशन नवादा की तरफ से मजलिसुल उलेमा के कार्यालय, नवादा (मुहल्ला अंसार नगर) में मजलिसुल उलेमा के अध्यक्ष मौलाना अजमल क़ादरी तथा जनरल सेक्रेटरी अरशद सरदार, जावेद अख्तर, मौलाना जहानगीर आलम क़ादरी, क़ारी अनवर ज़की, मुबारक हुसैन सलफ़ी, मुफ्ती इनायतुल्लाह क़ासमी, डॉ. अब्दुल वाहिद, पूर्व वार्ड पार्षद सरफ़राज़ आलम, शहाब आलम एवं अन्य सम्मानित सदस्यों व कार्यकर्ताओं के हाथों मुस्लिम एवं गैर-मुस्लिम जरूरतमंद गरीब पुरुषों और महिलाओं के बीच कंबल वितरित किए गए। यह कार्य भीषण ठंड और कड़ाके की सर्दी के मौसम में मानवता के आधार पर अत्यंत आवश्यक था। हर धर्म मानवता के आधार पर जरूरतमंदों, गरीबों और बेसहारों की सहायता करने की शिक्षा देता है। सभी धर्मों के लोग मानव सेवा को अपने लिए गौरव मानते हैं और सेवा-ए-ख़ल्क़ को इबादत समझते हैं तथा इस बात पर विश्वास रखते हैं कि इसका प्रतिफल और सवाब अवश्य मिलेगा। सभी विचारधाराओं के संयुक्त मंच के वर्तमान अध्यक्ष मौलाना अजमल क़ादरी ने बताया कि मजलिसुल उलेमा के सदस्य एवं कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की पहचान कर उन्हें कंबल प्रदान करते हैं। कुछ जरूरतमंदों को कार्यालय बुलाकर कंबल दिए जाते हैं, जबकि अनेक लोगों को उनके घरों तक पहुंचाकर कंबल वितरित किए जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का यह सिलसिला वर्ष 2012 से निरंतर जारी है। मौलाना ने संपन्न एवं परोपकारी लोगों से अपील की कि जो गरीबों और बेसहारा लोगों के दुःख-दर्द को महसूस करते हैं, वे मजलिसुल उलेमा के इस सामूहिक सेवा कार्य में अपना सहयोग देकर शामिल हों और दोनों लोकों में सवाब प्राप्त करें। मजलिसुल उलेमा के कार्यालय सचिव इनायतुल्लाह क़ासमी ने बताया कि पिछले वर्ष सहायता ट्रस्ट की ओर से 120 कंबल,तथा मजलिसुल उलेमा की ओर से 62 कंबल वितरित किए गए थे।