Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 27/12/2025 04:24:36 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 27/12/2025 04:24:36 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: कपासन निवासी मुकेश माली का इंडो - नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट इंटर - स्टेट फेस्टिवल प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम में चयन हुआ।

विस्तार

राजस्थान: कपासन निवासी मुकेश माली का इंडो - नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट इंटर - स्टेट फेस्टिवल प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम में चयन हुआ। वे आज जयपुर व वहां से नेपाल के लिए रवाना होंगे। यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और नेपाल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किजा रही है।  इसका आयोजन नेपाल के पोखरा में 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगा। मुकेश माली इस प्रतियोगिता प्रदेश कि टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। कपासन कि उप बस्ती बस्ती भोपाल खेड़ा(धोबी खेड़ा) निवासी मुकेश माली इससे पहले भी कई राज्य स्तरीय और जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। मुकेश माली के चयन पर स्थानीय सरोवर बालाजी मंदिर मंडल कमेटी ने उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी। कमेटी के सदस्यों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर ओम आचार्य, बबलू सोनी, शिवजी माली, राधेश्याम माली, धनराज परमार,नारायण माली, कन्हैया माली, आशीष माली सहित चिराग सोनी उपस्थित रहे।