-
☰
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां ई-रिक्शा चालक की लापरवाही के चलते 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां ई-रिक्शा चालक की लापरवाही के चलते 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज संगीत और घने कोहरे के बीच हुए इस हादसे के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है जानकारी के अनुसार,थाना सिरौली के ग्राम पिपरिया निवासी साठ वर्षीय शंकर लाल गुलरिया बाजार से खरीदारी कर ई-रिक्शा से अपने घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों और घायल के परिजनों के मुताबिक, ई-रिक्शा में तेज आवाज में गाने बज रहे थे। रास्ते में गन्ना सेंटर के पास चालक चलती गाड़ी में ही म्यूजिक सिस्टम की आवाज सेट करने लगा। इसी दौरान एक तरफ घना कोहरा और दूसरी तरफ चालक का ध्यान भटकने से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में शंकर लाल गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में जिला अस्पताल में उनका उपचार जारी है और चिकित्सकों के अनुसार स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही और तेज संगीत बजाने को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई और यातायात नियमों के पालन की मांग की है।
राजस्थान: कांग्रेस स्थापना दिवस पर अरावली संरक्षण के लिए पैदल यात्रा का किया आयोजन
राजस्थान: गोवर्धन सिंह गिलूण्डिया बने प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के महासचिव
राजस्थान: वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के बलिदान को किया गया नमन, राष्ट्र रक्षा का लिया संकल्प
राजस्थान: अशोक रायका बने चित्तौड़गढ़ भाजपा जिला के नए संयोजक
उत्तर प्रदेश: थाना मान्धाता पुलिस ने वांछित आरोपी रोहित पाठक को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद