Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 27/12/2025 04:27:24 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 27/12/2025 04:27:24 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां ई-रिक्शा चालक की लापरवाही के चलते 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां ई-रिक्शा चालक की लापरवाही के चलते 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज संगीत और घने कोहरे के बीच हुए इस हादसे के बाद घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है जानकारी के अनुसार,थाना सिरौली के ग्राम पिपरिया निवासी साठ वर्षीय शंकर लाल गुलरिया बाजार से खरीदारी कर ई-रिक्शा से अपने घर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों और घायल के परिजनों के मुताबिक, ई-रिक्शा में तेज आवाज में गाने बज रहे थे। रास्ते में गन्ना सेंटर के पास चालक चलती गाड़ी में ही म्यूजिक सिस्टम की आवाज सेट करने लगा। इसी दौरान एक तरफ घना कोहरा और दूसरी तरफ चालक का ध्यान भटकने से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में शंकर लाल गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में जिला अस्पताल में उनका उपचार जारी है और चिकित्सकों के अनुसार स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही और तेज संगीत बजाने को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई और यातायात नियमों के पालन की मांग की है।