Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Krishna Chandra Shukla , Date: 27/12/2025 04:35:14 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Krishna Chandra Shukla ,
  • Date:
  • 27/12/2025 04:35:14 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: जनपद बहराइच में BLO ने ऐसा कारनामा कर दिया है जिसकी वजह से परिवार वाले हैरान परेशान है। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जनपद बहराइच में BLO ने ऐसा कारनामा कर दिया है जिसकी वजह से परिवार वाले हैरान परेशान है परिजनों का कहना है की ऐसा कैसे हो गया। मेरे बेटे की बिना सहनाई बजे BLO ने कागजो में सहनाई बजवा दी / मामला पंचायत चुनाव से जुड़ा है। घर वालो का कहना है की पंचायत चुनाव में फर्जी वोटिंग के लिए BLO ने ऐसा किया है अब BLO की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है। यूपी में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। 23 दिसम्बर को वोटरलिस्ट का पहला प्रकाशन होने के बाद ग्राम सभाओं में संभावित प्रत्याशी वोटरलिस्ट में मौजूद वोटरों पर अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए है। संभावित प्रत्याशी वोटरलिस्ट को खगाल रहे है और अपने पक्षों के वोटरों के नाम ढूढ रहे। हालांकि 30 दिसम्बर 2025 तक अभी भी बढ़े नामो पर आपत्ति, संशोधन कराने का समय चुनाव आयोग ने अभी भी BLO दिया है। इसी बीच बहराइच की एक ग्रामसभा में चौकाने वाला मामला सामने आया है। बलहा ब्लॉक के दलजीत पुरवा गाँव मे BLO और संभावित प्रधान पद के प्रत्याशी का गठजोड़ ऐसा रहा की बिन ब्याह के लड़के की पत्नी का नाम वोटरलिस्ट में बढ़ा दिया। गाँव की वोटर लिस्ट में क्रम संख्या 496 पर दर्ज ब्रह्मानंद पुत्र सुखराम की फर्जी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में क्रम संख्या 497 पर मनीषा का नाम दर्ज कर दिया। अगर ग्रामीणों की माने तो अभी ब्रह्मानंद की उम्र 18 साल से भी कम, ग्रामीणों ने बताया की वोटरलिस्ट में BLO और गाँव के पूर्व प्रधान अब्बास अली और उनके भाई रोजगार सेवक जलालुद्दीन की गठजोड़ से गाँव की वोटरलिस्ट में भारी गड़बड़ी की गई है। वोटरलिस्ट में 130 से ज्यादा नाबालिको के नाम बढ़ाकर सूची को विवादित कर दिया है ये वही दलजीतपुरवा गाँव है, जहाँ 23 दिसम्बर के प्रकाशन लिस्ट के पहले वाली लिस्ट में 290 मकान नंबर में 80 से ज्यादा नाम दर्ज थे। उसमें नेपाल और दूसरों जिलों में रहने वालों के नाम दर्ज थे, लेकिन 23 दिसम्बर को सूची आने के बाद वो नाम तो नही है, लेकिन सूची में नाबालिकों के नाम को बढ़ाकर BLO ने सूची को फिर विवादित कर दिया है। वही मौजूदा ग्राम प्रधान प्रियंका ने बताया की BLO की लापरवाही और पूर्व ग्राम प्रधान की गठजोड़ की वजह से ऐसा हुआ है। उन्होंने बताया की उपजिलाधिकारी के यहाँ BLO की शिकायत की गई थी लेकिन सुस्त रवैय्ये की वजह से कोई कार्यवाही नही हुई जिसकी बदौलत BLO ने ये हिमाकत की है। वही पूरे मामले पर मोतीपुर तहसील के नायाब तहसीलदार ब्रह्मदीन यादव का कहना है की वोटरलिस्ट में कोई फर्जी नाम नही रहेगा। दावा आपत्ति फार्म भराकर सभी फर्जी नामो को हटाया जाएगा ताकि सरकार की जो निष्पक्ष चुनाव की मंशा है वो पूरी की जा सके।