-
☰
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: हिसुआ नगर परिषद स्थित महाविद्यालय टी.एस.कॉलेज, हिसुआ में मगध विश्वविद्यालय बोध गया द्वारा आयोजित स्नातक सेमेस्टर -l सत्र 2025-29 की परीक्षा शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त सम्पन्न हो गया है।
विस्तार
बिहार: हिसुआ नगर परिषद स्थित महाविद्यालय टी.एस.कॉलेज, हिसुआ में मगध विश्वविद्यालय बोध गया द्वारा आयोजित स्नातक सेमेस्टर -l सत्र 2025-29 की परीक्षा शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त सम्पन्न हो गया है। केंद्राअधीक्षक सह प्राचार्य डॉ.पवन कुमार शर्मा ने बताया कि मगघ विश्वविद्यालय द्वारा नारदीगंज कॉलेज नारदीगंज स्नातक सेमेस्टर l का परीक्षा केंद्र टी.एस.कॉलेज, हिसुआ में बनाया गया था , स्नातक विज्ञान, कला, तथा वाणिज्य संकाय के 1609 छात्र/ छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया था ,स्नातक सेमेस्टर - l का सैद्धांतिक परीक्षा किदिनांक 20 दिसम्बर 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ,मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि परीक्षा कार्य में परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार चौहान, सहायक परीक्षा नियंत्रक श्री सिंधुकांत, श्री अनिल कुमार, श्री शैलेंद्र कुमार, श्री अजय कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में परीक्षा सम्पन्न हुआ । परीक्षा परीक्षा कार्य में डॉ.मिथिलेश पासवान, डॉ.सुनील कुमार दुबे,डॉ.अमरदीप मोहन अमहोरे,डॉ परमानंद राम,डॉ.रजनीश देव,डॉ.सुधा कुमारी,डॉ मुकेश कुमार, डॉ नगेंद्र दास, डॉ.शंभू नाथ प्रभाकर, डॉ पूनम कुमारी,डॉ अंजली कुमारी, डॉ शांडिल्य, डॉ.गरिमा वर्मा ,डॉ पम्मी कुमारी, डॉ प्रतिभा सिंह,डॉ.राकेश चौधरी, डॉ धनंजय कुमार,डॉ पप्पू कुमार, डॉ.हेगोयल ,डॉ.पम्मी कुमारी, डॉ.उत्तम कुमार , श्री रंजय कुमार, सुश्री कुसुम कुमारी सहित सभी शिक्षक तथा कुछ कर्मचारी लगे हुए थे।
राजस्थान: कांग्रेस स्थापना दिवस पर अरावली संरक्षण के लिए पैदल यात्रा का किया आयोजन
राजस्थान: गोवर्धन सिंह गिलूण्डिया बने प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के महासचिव
राजस्थान: वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के बलिदान को किया गया नमन, राष्ट्र रक्षा का लिया संकल्प
राजस्थान: अशोक रायका बने चित्तौड़गढ़ भाजपा जिला के नए संयोजक
उत्तर प्रदेश: थाना मान्धाता पुलिस ने वांछित आरोपी रोहित पाठक को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद