-
☰
बिहार : सरधना क्षेत्र मैं पिछले 8 साल से एक युवक अपनी ही बेटी के साथ करता रहा हैवानियत
- Photo by :
संक्षेप
बिहार : सरधना क्षेत्र के एक गांव में पिता ने ही अपनी बेटी के साथ की हेवानियत पिछले आठ माह तक एक युवती अपने पिता की हवस का शिकार होती रही
विस्तार
बिहार : सरधना क्षेत्र के एक गांव में पिता ने ही अपनी बेटी के साथ की हेवानियत पिछले आठ माह तक एक युवती अपने पिता की हवस का शिकार होती रही इससे निजात पाने के लिए पीड़ित किशोरी ने मामले की जानकारी अपने एक रिश्तेदार युवक को बताई। उसके बाद भी किशोरी को यौन शोषण का शिकार होना पड़ा। आरोपी रिश्तेदार भी घटना को सबको बताने की धमकी देता रहा । पीड़ित युवती ने पुलिस को घटना सुनाई तो आरोपी पर Section 375 पिता व रिश्तेदार की हैवानियत बयान की