-
☰
राजस्थान: सोशल मीडिया बढ़ा रहा हमारा स्क्रीन टाइम, ना केवल शरीर, समाज व रिश्तों पर भी पड़ रहा असर
- Photo by : NCR SAMACHHAR
संक्षेप
राजस्थान: शहर के आकाशवाणी स्टूडियो में सोशल मीडिया और हमारा स्क्रीन टाइम विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में आमंत्रित अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी राहुल आ
विस्तार
राजस्थान: शहर के आकाशवाणी स्टूडियो में सोशल मीडिया और हमारा स्क्रीन टाइम विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में आमंत्रित अतिथि जिला जनसंपर्क अधिकारी राहुल आसीवाल ने बताया कि वर्तमान में सोशल मीडिया का उपयोग बदल रहा है। रील्स, पॉडकास्ट व ब्लॉग पोस्ट से हमारा स्क्रीन टाइम बढ़ रहा है। हम जब भी फ्री होते हैं हमारे हाथ में मोबाइल होता है, हमारी नजरें मोबाइल पर होती है। …हम लगातार कुछ सर्च कर रहे होते हैं। क्या सर्च कर रहे होते हैं यह भी पता नहीं होता। लेकिन इस बीच हमारा एक से दो घंटा व्यर्थ निकल जाता है। जनसंपर्क अधिकारी राहुल आसीवाल ने तथ्यात्मक आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया कि अभिभावकों के द्वारा मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग के चलते छोटे बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं। रिपोर्ट्स बताती है कि बच्चों में वास्तविकता व भावनात्मकता की कमी देखी जा रही है क्योंकि बच्चे भी वर्चुअल में विश्वास करने लगे हैं। जनसंपर्क अधिकारी आसीवाल से आकाशवाणी स्टूडियो में उद्घोषक गगन कुमावत व राजेश कुमार गुर्जर ने सोशल मीडिया और हमारा स्क्रीन टाइम विषय पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान जनसंपर्क अधिकारी ने अपनी वार्ता में अलग-अलग रिपोर्ट्स के तथ्य प्रस्तुत करते हुए सोशल मीडिया के लाभ व नुकसान की व्याख्या की। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश पटवा ने बताया कि जनसंपर्क अधिकारी से साक्षात्कार कार्यक्रम का प्रसारण कोटपूतली डायरी कार्यक्रम के तहत 6 सितंबर, सुबह 10:00 बजे, आकाशवाणी कोटपूतली स्टूडियो से किया जाएगा। इसे आकाशवाणी के एफएम बैंड 101.9 मेगाहट्र्ज पर सुना जा सकेगा। साक्षात्कार कार्यक्रम रिकॉर्डिंग के दौरान केंद्र प्रभारी राजेंद्र सिंह तंवर, कार्यक्रम प्रभारी दिनेश पटवा, आरपी मीणा, मनोहर मीणा, कार्यक्रम उद्घोषक विकास वर्मा, मानसी जिंदल, पूजा सिंह, अमरजीत सिंह, रवि सिंह, हिमांशु राणावत व आकाशवाणी स्टाफ मौजूद रहा।