Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: शुजालपुर में मावा-पनीर फैक्ट्री का निरीक्षण, सैंपल लैब भेजे गए

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Brij Kumar Rathour , Date: 24/12/2025 12:17:49 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Brij Kumar Rathour ,
  • Date:
  • 24/12/2025 12:17:49 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: खाद्य औषधि विभाग ने मावा और पनीर की फैक्ट्री का निरीक्षण किया यह कार्रवाई एसडीएम राजकुमार हलधर के निर्देश पर की गई, अग्रवाल मिल्क प्रोडक्ट यूनिट में जांच कमलिया बायपास मार्ग स्थित अग्रवाल मिल्क प्रोडक्ट यू

विस्तार

मध्य प्रदेश: खाद्य औषधि विभाग ने मावा और पनीर की फैक्ट्री का निरीक्षण किया यह कार्रवाई एसडीएम राजकुमार हलधर के निर्देश पर की गई, अग्रवाल मिल्क प्रोडक्ट यूनिट में जांच कमलिया बायपास मार्ग स्थित अग्रवाल मिल्क प्रोडक्ट यूनिट पर शाम 6:00 बजे जांच दल पहुंचा उसे समय कारखाना बंद था टीम ने फ्रीजर में रखे मावा पनीर और घी के सैंपलजांच के लिए लिए शाजापुर जिला मुख्यालय की चलित खाद्य पदार्थ जांच यूनिट में इन सैंपलों की तत्काल जांच संभव नहीं थी। 

 इसलिए सभी सैंपलों को सील कर लैब भेजा गया, इसी क्रम में रूद्राक्ष रेस्टोरेंट में भी जांच की गई टीम ने यहां से काजू बेसन और पनीर के सैंपल लिए जांच दल में हल्का पटवारी रिक्की छाबड़ा और खाद्य औषधि विभाग के अधिकारी महेंद्र वर्मा ,के,एल कुंभकार शामिल थे बताया गया की विवाह सीजन के समाप्त होने के कारण अग्रवाल मिल्क प्रोडक्ट यूनिट में फिलहाल उत्पादन बंद है। 


Featured News