-
☰
उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने शातिर अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया, मास्टरमाइंड सहित 2 गिरफ्तार, 8-10 लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक माल बरामद
- Photo by :
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: नोएडा (फेस-1): नोएडा पुलिस ने दुकानों और घरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले एक शातिर अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना फेस-1 पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: नोएडा (फेस-1): नोएडा पुलिस ने दुकानों और घरों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले एक शातिर अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना फेस-1 पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किया गया भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक सामान, वारदात में इस्तेमाल होने वाली कार और 13 मास्टर चाबियां बरामद की हैं। बरामद सामान की कुल कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपये बताई जा रही है। दिन में रेकी और रात में 'जैक' लगाकर वारदात डीसीपी नोएडा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम करता था। आरोपी दिन के समय अपनी कार से घूमते थे और उन दुकानों या घरों को चिन्हित करते थे जो बंद होते थे। रात के समय ये आरोपी दुकानों के शटर में 'जैक' फंसाकर उसे ऊपर उठा देते थे और अंदर घुसकर बैटरी, इनवर्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान साफ कर देते थे। 13 मास्टर चाबियां और अवैध हथियार बरामद पुलिस को आरोपियों के पास से 13 ऐसी मास्टर चाबियां मिली हैं जिनसे वे किसी भी ताले को आसानी से खोल लेते थे। इसके अलावा इनके पास से अवैध हथियार और चोरी के माल की सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कार भी जब्त की गई है। पूछताछ में सामने आया है कि ये चोरी का माल ऑन-डिमांड ग्राहकों और कुछ चिन्हित दुकानदारों को बेचते थे।
2020 से अपराध की दुनिया में सक्रिय गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू उर्फ जाकिर (मास्टरमाइंड) और आरिफ उर्फ टंकी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, ये अपराधी साल 2020 से लगातार नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इनका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है और ये पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं।
पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में हुई कार्रवाई यह सफलता नोएडा पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में चलाए जा रहे 'अपराध नियंत्रण अभियान' के तहत मिली है। एडीसीपी नोएडा और एसीपी-2 की देखरेख में थाना फेस-1 पुलिस और सर्विलांस टीम ने इस गिरोह को दबोचा। पुलिस अब उन दुकानदारों और खरीदारों की तलाश कर रही है जो इनसे चोरी का सामान खरीदते थे।