-
☰
उत्तर प्रदेश : मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र ने दुद्धी ब्लॉक का किया निरीक्षण , पांच कर्मचारी मिले अनुपस्थित
- Photo by : social media
संक्षेप
आनंद कुमार/उत्तर प्रदेश : मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार ने बृहस्पतिवार को दुद्धी ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव , ब्लॉक परिसर में साफ- सफाई सहित आम जनता के लोगों को मिलने वाली सुविधाओं की गंभीरता पूर्वक जांच की।
विस्तार
आनंद कुमार/उत्तर प्रदेश : मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार ने बृहस्पतिवार को दुद्धी ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव , ब्लॉक परिसर में साफ- सफाई सहित आम जनता के लोगों को मिलने वाली सुविधाओं की गंभीरता पूर्वक जांच की। इसके अलावा एडीओ पंचायत कार्यालय , मनरेगा सेल तथा एनआरएलएम कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जांच के दौरान कई कर्मचारियों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने बीडीओ को एक सप्ताह के भीतर सभी कमियों को दूर कर आख्या प्रस्तुत करने को कही। इसके बाद सीडीओ सौरव गंगवार ने एनआरएलएम (NRLM) कार्यालय का निरीक्षण किया गया तो 3 बीएमएम (BMM) सहित 5 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। ऐसे कर्मचारियों की लापरवाही को गंभीरता पूर्वक लेते हुए सीडीओ ने तत्काल वेतन रोकने के निर्देश बीडीओ राम विशाल चौरसिया को दिए। इस दौरान उपस्थित बीडीओ तथा एडीओ पंचायत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी सफाई कर्मी अपने-अपने गांव में सफाई का काम तेजी से करें। इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई शिकायत मिली तो संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डीडीओ सोनभद्र , दुद्धी ब्लाक के बीडीओ और एडीओ के अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।