-
☰
उत्तर प्रदेश: श्री राम कथा मंचन समिति द्वारा भव्य रामलीला मंचन एवं रावण दहन कार्यक्रम सम्पन्न
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 2.10.25 को श्री राम कथा मंचन समिति लाजपत नगर मुरादाबाद के तत्वावधान में लाजपत नगर के विशाल रंग मंच पर स्वामी नंदकिशोर शर्मा
विस्तार
उत्तर प्रदेश: आज दिनांक 2.10.25 को श्री राम कथा मंचन समिति लाजपत नगर मुरादाबाद के तत्वावधान में लाजपत नगर के विशाल रंग मंच पर स्वामी नंदकिशोर शर्मा के कुशल निर्देशन में श्री ब्रजधाम रामकृष्ण लीला संस्थान वृंदावन के कलाकारों द्वारा नवीन प्रसंग, आकर्षक दृश्यों एवं सुमधुर संगीत सहित मनमोहक लीला का मंचन किया गया। रावण का दरबार लगा है और वह अपनी बची हुई सेना को एकत्र कर युद्ध के मैदान में जाने की तैयारी कर रहा है तभी पूजा की थाली लेकर लंका पति रावण की पत्नी महारानी मंदोदरी का आगमन होता है वह रावण का विजय तिलक करती हैं और कहती हैं की है नाथ मेरी एक प्रार्थना है की क्यों ना अब भी सीता को वापस कर युद्ध को खत्म करें जो हुआ उसे भूल जाओ लेकिन रावण एक बात भी नहीं सुनता रणभेदी बजते ही वह रणभूमि की ओर चल देता है और वहां राम से भयंकर युद्ध आरंभ हो जाता है तभी राम तो कभी रावण भारी पड़ता हुआ दिखता है राम अपने बाणो से रावण के सिर काट रहे होते हैं लेकिन सर करते ही पुन प्रकट हो जाता है और वह इस चमत्कार को समझ नहीं पाते हैं तभी रावण का भाई विभीषण उनके पास आकर बताता है कि इसकी नाभि में अमृत है आप अग्नि बाण मार कर इसका अमृत सुख दें और वह ऐसा ही करते हैं इस प्रकार रावण का वध होता है ।
रामलीला मैदान लाजपत नगर के मंच से राम और हनुमान की सेना दूसरी ओर रावण की सेना युद्ध करते हुए महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज के मैदान में पहुंचते हैं वह वहा युद्ध का प्रदर्शन करते हैं गणमान्य लोगों की उपस्थिति में राम अग्नि बाण चला कर रावण के पुतले का दहन करते हैं । धू धूकर रावण के पुतले को जलते ही जय श्री राम के नारों से गूंज उठा मैदान आज हजार लोगों ने रावण के पुतले को जलते हुए देखा जिसमें गणमान्य लोग जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल महापौर विनोद अग्रवाल समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र अग्रवाल व्यवस्था में महामंत्री विनोद बाबू सक्सेना मंत्री श्याम कृष्ण रस्तौगी मुख्य संयोजक राजीव राघव कोषाध्यक्ष मुकुल बंसल शरद अग्रवाल राजीव अग्रवाल अतुल अग्रवाल विवेक शर्मा ठाकुर रामेश्वर सिंह शम्मी रस्तोगी राजेश त्रिपाठी विपिन अग्रवाल मनोज व्यास रामकुमार गुप्ता असीम अग्रवाल नितिन अग्रवाल शिवसरन अग्रवाल अविनाश अग्रवाल के के गुप्ता आदि ने सक्रिय सहयोग किया ।