-
☰
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र रेलवे स्टेशन को मिली राजधानी एक्सप्रेस की ठहराव की मंजूरी
- Photo by : social media
संक्षेप
आनंद कुमार/उत्तर प्रदेश : सोनभद्र जिला मुख्यालय स्थित सोनभद्र रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव को लेकर लगातार जनता द्वारा मांग उठाई जा रही है । केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इस मामले में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से लगातार मुलाकात कर जिला मुख्यालय स्थित सोनभद्र रेलवे स्टेशन को राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की व्यक्तिगत रूप से अपनी बात रखी गयी।
विस्तार
आनंद कुमार/उत्तर प्रदेश : सोनभद्र जिला मुख्यालय स्थित सोनभद्र रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव को लेकर लगातार जनता द्वारा मांग उठाई जा रही है । केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने इस मामले में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से लगातार मुलाकात कर जिला मुख्यालय स्थित सोनभद्र रेलवे स्टेशन को राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव की व्यक्तिगत रूप से अपनी बात रखी गयी। राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव अब तक सोनभद्र जिले के रेणुकूट तथा चोपन में सुनिश्चित है। जिला मुख्यालय स्थित सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो जाएगा। बृहस्पतिवार को रेलवे बोर्ड ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में 3 दिन चलाने हेतु प्रस्ताव पर मंजूरी की मुहर लगाते हुए संबंधित जोन मुख्यालय को पत्र भेज दिया है। और उन्हें आगे की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे बोर्ड के उपनिदेशक कोचिंग की तरफ से बृहस्पतिवार को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज , दक्षिण मध्य रेलवे कोलकाता , पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर और उत्तर रेलवे नई दिल्ली को जारी पत्र में अवगत कराया है कि रेलवे मंत्रालय की तरफ से उत्तर मध्य रेलवे के सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर रांची - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को ठहराव की मंजूरी मिल गई है। इसको लेकर शीघ्र आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित कराएं। इस एक्सप्रेस के ठहराव से जिले के अधिकारियों तथा उद्योग जगत को काफी सहूलियत मिलने की बात कही जा रही है।