Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: सबसे ऊंचा पूजा पंडाल बना वाराणसी के हथुआ मार्केट में, 18 हाथों वाली विराजी हैं मां दुर्गा

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Anand Kumar (UP) , Date: 01/10/2025 10:57:23 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Anand Kumar (UP) ,
  • Date:
  • 01/10/2025 10:57:23 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: शारदीय नवरात्र की महा अष्टमी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की आस्था मंगलवार को उमड़ पड़ी. शहर से लेकर गांव तक हर जगह सतरंगी छटा के बीच दर्श

विस्तार

उत्तर प्रदेश: शारदीय नवरात्र की महा अष्टमी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की आस्था मंगलवार को उमड़ पड़ी. शहर से लेकर गांव तक हर जगह सतरंगी छटा के बीच दर्शन- पूजन कर भक्त निहाल हो उठे. मेलों की चहल-पहल और बच्चों से लेकर युवाओं तक की भारी भीड़ उमड़ती रही. कहीं खाटू श्याम, मुरूदेश्वर, पशुपतिनाथ बालाजी और चिकेश्वरी काली मंदिर की झलक देखने वाले पंडालों में शांति का संदेश देखने को मिला, तो कहीं ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के वध की झांकी श्रद्धालुओं को विभोर कर गई. महाअष्टमी पर सुबह से पंडालों में भारी भीड़ उमड़ने लगी. रंग बिरंगी विद्युत झालरों से जगमगाया पंडाल और सजी। 


धजी सड़कें लोगों को खूब लुभा रही थीं. उत्तर प्रदेश का सबसे ऊंचा पूजा पंडाल वाराणसी के हथुआ मार्केट में बना है, जिसकी ऊंचाई 110 फीट है. यह कर्नाटक के मुरुदेश्वर मंदिर के स्वरूप में सजा हुआ है. यहां मां दुर्गा 18 हाथों वाले स्वरूप में विराजी हैं और उनके साथ 40 देवी -देवताओं की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं. जय माता सपोर्टिंग क्लब अर्दली बाजार वाराणसी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर पंडाल सजाया गया है. जिसमें मां काली को आतंकवादियों का वध करते हुए दिखाया गया है. इलेक्ट्रॉनिक शो के माध्यम से आतंकवादी मसूद अजहर के वध की झांकी भी प्रस्तुत की गई है। 
 

Related News

उत्तर प्रदेश: आवारा मवेशी से टकराकर शिक्षक की मौत, प्रशासन पर गहरा आक्रोश

उत्तर प्रदेश: नोएडा पुलिस ने शातिर अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया, मास्टरमाइंड सहित 2 गिरफ्तार, 8-10 लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक माल बरामद

उत्तर प्रदेश: “नोएडा पुलिस ने साइबर जागरूकता अभियान शुरू कर नागरिकों को किया डिजिटल सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित”

मध्य प्रदेश: शुजालपुर में मावा-पनीर फैक्ट्री का निरीक्षण, सैंपल लैब भेजे गए

उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी व डंपर सहित कई वाहन सीज

उत्तर प्रदेश: शाहजहाँपुर निगोही पुलिस ने एससी/एसटी एक्ट के आरोपी सोनपाल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा


Featured News