-
☰
उत्तर प्रदेश: माँ विध्यावासिनी विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाटर कूलर प्रदान किया गया
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: इस वाटर कूलर का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने कहा: "छात्र- छात्राओं की बुनियादी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए
विस्तार
उत्तर प्रदेश: इस वाटर कूलर का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. शोभा गौड़ जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. शोभा गौड़ ने कहा: "छात्र- छात्राओं की बुनियादी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इंडियन बैंक द्वारा किया गया यह सहयोग अत्यंत सराहनीय है। विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुविधा एवं स्वास्थ्य की दृष्टि से यह एक सकारात्मक पहल है। ऐसे सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यों से संस्थाओं की मानवीय संवेदनशीलता परिलक्षित होती है। में इंडियन बैंक परिवार का विशेष रूप से धन्यवाद करती हूँ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री राम नारायण, वित्तअधिकारी श्री गिरीश कुमार, उप कुलसचिव श्री सुनील कुमार सरोज सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
एल.डी.एम आनंद कुमार झा ने कहा कि इंडियन बैंक हमेशा से ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सहभागिता हेतु प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर विपणन अधिकारी श्री मनोज यादव सहित इंडियन बैंक के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।