-
☰
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली में आगामी त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
- Photo by : social media
संक्षेप
आनंद कुमार/उत्तर प्रदेश : सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली में बृहस्पतिवार को बारावफात, विश्वकर्मा पूजा तथा अनंत चतुर्दशी त्योहार के मद्दे नजर सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मो के धर्म गुरु, वरिष्ठ नागरिक, क्षेत्र के ग्राम प्रधान तथा प्रबुद्ध नागरिकों से त्यौहार को शांति तथा सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई।
विस्तार
आनंद कुमार/उत्तर प्रदेश : सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली में बृहस्पतिवार को बारावफात, विश्वकर्मा पूजा तथा अनंत चतुर्दशी त्योहार के मद्दे नजर सीओ दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल की अगुवाई में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मो के धर्म गुरु, वरिष्ठ नागरिक, क्षेत्र के ग्राम प्रधान , तथा प्रबुद्ध नागरिकों से त्यौहार को शांति तथा सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई। इस दौरान सीओ दुद्धी ने कहा कि त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाए । क्षेत्र में होने वाले छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना समय से पुलिस को दें। जिससे कोई भी विवाद उत्पन्न न हो सके। साथ ही लोगों को सोशल मीडिया पर भ्रामक अथवा किसी भी धर्म संप्रदाय के व्यक्तियों की कोई भी अवांछित पोस्ट न डालें। इसके अलावा बैठक में क्षेत्र के सभी अधिकारी कर्मचारीगण को भी अपने क्षेत्र की मौका मुआयना करते हुए त्योहार को सकुशल तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपादित कराने हेतु दिशा - निर्देश दिया गया। शांति समिति की बैठक के दरमियान पुलिस अधिकारियों ने चेताया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध जनों से अपील की गई कि अराजक तत्वों के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई भी सूचना मिले तो पुलिस को अवगत कर सहयोग करें। ताकि सामाजिक सौहार्द को कायम रखा जा सके।