Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: बम्हौरीकलाँ स्कूल में वीर बाल दिवस पर विद्यार्थियों को दी गई जानकारी

- Photo by : social media

मध्य प्रदे  Published by: Arun Shrivastava , Date: 27/12/2025 03:25:24 pm Share:
  • मध्य प्रदे
  • Published by: Arun Shrivastava ,
  • Date:
  • 27/12/2025 03:25:24 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हौरीकलाँ में कक्षा छटवीं से आठवीं के बच्चों को वीरबाल दिवस के बारे में शिक्षक नगेन्द्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बतलाया कि "वीर बाल दिवस" प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाता है, जो सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह के छोटे पुत्रों - साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के बलिदान को स्मरण करने के लिए मनाया जाता है।

विस्तार

मध्य प्रदेश: आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हौरीकलाँ में कक्षा छटवीं से आठवीं के बच्चों को वीरबाल दिवस के बारे में शिक्षक नगेन्द्र त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बतलाया कि "वीर बाल दिवस" प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाता है, जो सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह के छोटे पुत्रों - साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह के बलिदान को स्मरण करने के लिए मनाया जाता है। इन दोनों साहिबजादों ने 26 दिसंबर 1705 को मुगल शासक वजीर खान के अत्याचारों के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उन्होंने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया इस कारण इन दोनों को  बजीर खान ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया था, इस दिवस का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को साहस, सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देना है, "वीर बाल दिवस" का आरम्भ देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी मोदी ने 9 जनवरी 2022 को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर की थी। इस दिवस का उद्देश्य साहिबजादों के बलिदान और साहस को याद करना है, जो भारतीय इतिहास में एक गौरवपूर्ण अध्याय है। यह दिन बच्चों को ईमानदारी, निडरता और बलिदान के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित करता है। आज विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी एवं अन्य गतिविधियों के साथ कक्षा के कक्षा प्रमुखों एवं सहायकों को प्रेरणानासप्रद साहित्य भेंट किया गया, इस अबसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं बच्चें उपस्थित थे।