-
☰
मध्य प्रदेश: स्वास्थ्य केंद्र पर लापरवाही, महिला ने सड़क पर शिशु को जन्म दिया, जांच और कार्रवाई जारी
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: झाबुआ ग्राम मदरानी तहसील मेघनगर में बुधवार रात्रि को एक प्रसूता को प्रसव पीड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदरानी लाया गया, किन्तु केन्द्र पर ताला लगे होने एवं स्वास्थ्य स्टॉफ की अनुपस्थिति के कारण महिला ने सड़क पर ही शिशु को जन्म दिया।
विस्तार
मध्य प्रदेश: झाबुआ ग्राम मदरानी तहसील मेघनगर में बुधवार रात्रि को एक प्रसूता को प्रसव पीड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मदरानी लाया गया, किन्तु केन्द्र पर ताला लगे होने एवं स्वास्थ्य स्टॉफ की अनुपस्थिति के कारण महिला ने सड़क पर ही शिशु को जन्म दिया। उक्त घटना को कलेक्टर नेहा मीना द्वारा गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए गए। कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार घटना की जांच हेतु एक जांच दल का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डिप्टी कलेक्टर झाबुआ सुश्री अवनधती प्रधान द्वारा की गई। जांच दल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ श्री भारतसिंह बघेल, डी.पी.एम. एन.एच.एम. झाबुआ श्री राजाराम खन्ना तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ श्री रघुसिंह बघेल को सदस्य के रूप में शामिल किया गया। गठित जांच दल द्वारा मौके पर जाकर संबंधित तथ्यों की जांच की गई, स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति, स्टॉफ की उपस्थिति तथा प्रसूता को हुई असुविधा के संबंध में विस्तृत परीक्षण किया गया। जांच उपरांत दल द्वारा घटना का विस्तृत जांच प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। इस प्रकरण के संबंध में गठित जांच समिति द्वारा तथ्यों की विस्तृत जांच उपरांत यह पाया गया कि संबंधित महिला का पंजीयन एवं चिकित्सीय जांच आशा कार्यकर्ता द्वारा दिनांक 20 दिसम्बर 2025 को कराई गई, जो कि प्रसव की संभावित तिथि से मात्र 4 दिवस पूर्व था। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि आशा कार्यकर्ता द्वारा प्रसुता को प्रसव पूर्व आ
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा