Contact for Advertisement 9650503773


पंजाब: दाडमिया तालाब में अचानक मछलियां की मौत, ग्रामीणों ने जांच की मांग

- Photo by : social media

पंजाब  Published by: Manohar Singh Chohan , Date: 27/12/2025 02:07:19 pm Share:
  • पंजाब
  • Published by: Manohar Singh Chohan ,
  • Date:
  • 27/12/2025 02:07:19 pm
Share:

संक्षेप

पंजाब: नयागांव उपखंड के ग्राम पंचायत सरेरा और घाटी के मध्य स्थित दाडमिया तालाब में कई मछलियो के मरने की ख़बर है ।

विस्तार

पंजाब: नयागांव उपखंड के ग्राम पंचायत सरेरा और घाटी के मध्य स्थित दाडमिया तालाब में कई मछलियो के मरने की ख़बर है। ग्रामीण सूचना पर तालाब पार पहुंचे तो देखा की कई मछलियां मरी हुई थी। ग्रामीण प्रवीण परमार, मनीष भगोरा,पिंटू परमार, सूर्यप्रकाश भगोरा ने बताया की तालाब में बहुत सारी मछलियां मर चुकीं है। ग्रामीणों का आरोप है की सिंगाड़ा वालो ने कोई दवाई डाली है, जिससे मछलियां मर चुकीं है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरेरा और घाटी से मांग की है की वास्तव में मछलियां किससे मरी है। उसका पता करके कारवाई की जाए। समाजसेवी प्रभुलाल ग्राम पंचायत घाटी का कहना है की मछलियां मरने की सूचना मुझे नही पता है,इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है फिर आप द्वारा मिली है तो पता करता हू। ग्राम पंचायत सरेरा प्रशासक से दूरभाष पर इसकी जानकारी प्राप्त की गई लेकीन सम्पर्क नही हो पाया।