-
☰
पंजाब: दाडमिया तालाब में अचानक मछलियां की मौत, ग्रामीणों ने जांच की मांग
- Photo by : social media
संक्षेप
पंजाब: नयागांव उपखंड के ग्राम पंचायत सरेरा और घाटी के मध्य स्थित दाडमिया तालाब में कई मछलियो के मरने की ख़बर है ।
विस्तार
पंजाब: नयागांव उपखंड के ग्राम पंचायत सरेरा और घाटी के मध्य स्थित दाडमिया तालाब में कई मछलियो के मरने की ख़बर है। ग्रामीण सूचना पर तालाब पार पहुंचे तो देखा की कई मछलियां मरी हुई थी। ग्रामीण प्रवीण परमार, मनीष भगोरा,पिंटू परमार, सूर्यप्रकाश भगोरा ने बताया की तालाब में बहुत सारी मछलियां मर चुकीं है। ग्रामीणों का आरोप है की सिंगाड़ा वालो ने कोई दवाई डाली है, जिससे मछलियां मर चुकीं है। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरेरा और घाटी से मांग की है की वास्तव में मछलियां किससे मरी है। उसका पता करके कारवाई की जाए। समाजसेवी प्रभुलाल ग्राम पंचायत घाटी का कहना है की मछलियां मरने की सूचना मुझे नही पता है,इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है फिर आप द्वारा मिली है तो पता करता हू। ग्राम पंचायत सरेरा प्रशासक से दूरभाष पर इसकी जानकारी प्राप्त की गई लेकीन सम्पर्क नही हो पाया।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा