-
☰
राजस्थान: श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में छठे दिन भक्तिमय आयोजन हुआ
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: कोटपूतली कस्बे के लक्ष्मी नगर स्थित बबेरवाल मैरिज गार्डन के पास आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के छठे दिवस शुक्रवार को अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिकता का माहौल रहा।
विस्तार
राजस्थान: कोटपूतली कस्बे के लक्ष्मी नगर स्थित बबेरवाल मैरिज गार्डन के पास आयोजित की जा रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के छठे दिवस शुक्रवार को अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिकता का माहौल रहा। इस मौके पर पं. डॉ. गोबिंद शास्त्री त्रिवेणी धाम के सानिध्य में यजमान रमेश व मोहन ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर भगवान श्री कृष्ण का स्मरण किया। कथा स्थल पर पूरा वातावरण श्री कृष्ण की बाल लीलाओं की भक्ति रस में सराबोर हो उठा। कथा वाचक साध्वी संत चरणदास सुनिता बहिन ने भगवान श्री कृष्ण द्वारा कंश वध की कथा, श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह, श्री कृष्ण गुरुकुल शिक्षा की कथा आदि का विशेष वर्णन किया। इस मौके पर श्री कृष्ण रास लीला की कथा, रुक्मिणी विवाह में भक्तों ने जमकर नृत्य किया। त्रिवेणी धाम से पधारे खोजी द्वाराचार्य सदगुरु देव श्री रामरिछपाल देवाचार्य जी महाराज ने आशीर्वचन कहे। कथा में विधायक प्रतिनिधि राधा देवी पटेल, पूर्व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की धर्मपत्नी श्रीमती कमलेश यादव ने पहुंचकर आशीर्वाद लिया। शनिवार को श्री कृष्ण के ग्रस्त जीवन का वर्णन, सयामनतक की कथा, श्री सुदामा चरित्र 24 गुरुओं की कथा का आयोजन होगा। जिसके बाद हवन यज्ञ, संतों का भजन एवं भण्डारा का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत, पूर्व पार्षद भीखाराम सैनी, कैलाश सैनी कपडे़वाला, नन्दलाल जोशी, ओमप्रकाश बंसल, सुरेन्द्र, पूरणमल सैनी, पप्पु चोटीवाला, जगदीश सैनी, जयसिंह सैनी, प्रहलाद, हितेश, कपील अजीत गढ़वाले, हीरालाल, मिथलेश, महेन्द्र, रामकरण, यतिंद्र, राजेश, सुनिल सैनी, इंद्राज, नरेश मिस्त्री, श्री राधे रानी प्रभात फेरी के कार्यकर्ताओं सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहें।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा