-
☰
राजस्थान: क्षत्रिय युवक संघ का माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर, समर्पण और बलिदान का संदेश
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: कोटपूतली, निकटवर्ती ग्राम राजनौता में श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा आयोजित माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस शुक्रवार को शिविर प्रमुख गजेन्द्र सिंह आऊ द्वारा क्षत्रियों में समर्पण त्याग बलिदान का बोध कराया गया।
विस्तार
राजस्थान: कोटपूतली, निकटवर्ती ग्राम राजनौता में श्री क्षत्रिय युवक संघ द्वारा आयोजित माध्यमिक प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस शुक्रवार को शिविर प्रमुख गजेन्द्र सिंह आऊ द्वारा क्षत्रियों में समर्पण त्याग बलिदान का बोध कराया गया। साथ ही समाज में फैली कुरीतियों पर प्रकाश डाला गया। वहीं उन्होंने कहा कि व्यक्ति स्वर में छुपी हुई बुराईयों को दूर करने का कार्य करें। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को खेलों के माध्यम से सर्वाधिक विकास एवं समर्पण भाव की बात कही। संभाग प्रमुख रामसिंह अकदड़ा ने संगठन में ही शक्ति का पाठ पढ़ाया। जयपुर प्रान्त प्रमुख प्रवीण सिंह विजयपुरा ने बालकों को अनेकों खेल खिलाये। शिविर व्यवस्था प्रान्त प्रमुख पूर्व जिला पार्षद धूड़ सिंह शेखावत एवं शिविर प्रभारी गजेन्द्र सिंह आऊ ने शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को केसरिया ध्वज के मान सम्मान का उद्देश्य समझाया। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने काफी समय तक मुगलों से युद्ध कर इसे कभी झुकने नहीं दिया। शिविर में लगभग सैकड़ों शिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान शेरसिंह मास्टर, श्रवण सिंह, चेयरमैन गजराज सिंह, रोशन सिंह सूबेदार, पृथ्वी सिंह चौहान, बहादुर सिंह कैरोड़ी, राजवीर सिंह, भीम सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा