Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: पेंशनर समाज ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए ऊनी वस्त्र और शिक्षण सामग्री

- Photo by : social media

राजस्थान  Published by: Bharat Bunkar , Date: 27/12/2025 12:11:30 pm Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Bharat Bunkar ,
  • Date:
  • 27/12/2025 12:11:30 pm
Share:

संक्षेप

राजस्थान: पेंशनर समाज द्वारा जरूरतमंद बालको को ऊनी वस्त्र व शिक्षण सामग्री वितरित की गई।

विस्तार

राजस्थान: पेंशनर समाज द्वारा जरूरतमंद बालको को ऊनी वस्त्र व शिक्षण सामग्री वितरित की गई। नगर के गुलाब सागर के किनारे स्थित भील बस्ती में पेंशनर समाज द्वारा वितरित कि गई, जिसमे संकल्प यूथ ग्रुप का सहयोग रहा। इस अवसर पर जरूरतमंद 15 निर्धन बालको को ऊनी वस्त्र व शिक्षण सामग्री वितरित की। इन बालको को संकल्प यूथ ग्रुप द्वारा नि: शुल्क पढ़ाई कराई जा रही है। इन बालको को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु इस कीट मे कापी, पेन, पेंसिल, शार्पनर, रबर आदि सामग्री शामिल थी. इस अवसर पर पेंशनर समाज के अध्यक्ष राम नारायण शर्मा, सचिव नन्द लाल बोहरा, कमल कुमार दाधीच, मूल चंद कुमावत उपस्थित रहे व सभी नगरवासियों और भामाशाहों को भी इस सामाजिक मुहिम में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने कि अपील कि जिससे गरीब व बेसहारा बच्चों का मनोबल बढ़े व वो अपनो को लाचार ना समझकर शिक्षा के प्रति जागरूक हो सके।