-
☰
राजस्थान: दिनदहाड़े लाखों की चोरी, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
- Photo by : social media
संक्षेप
राजस्थान: बानसूर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है।
विस्तार
राजस्थान: बानसूर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। दिनदहाड़े बानसूर क्षेत्र में एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार, बानसूर के गांधी महंतपुरा क्षेत्र में सेना में कार्यरत जवान सुभाष चौपाल का मकान लंबे समय से बंद था। 25 अक्टूबर 2025 को परिवार के बाहर जाने के बाद मकान पर ताला लगा हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी व बक्सों को खंगाल डाला। चोर घर से सोने-चांदी के कीमती आभूषण, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है, चोरी कर फरार हो गए। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना काफी समय पहले की प्रतीत होती है, क्योंकि ताले टूटे हुए थे और घर में धूल जमी हुई थी। मकान मालिक के आने के बाद चोरी गए सामान का पूरा आकलन किया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि बानसूर में आठ दिन पहले भी लाखों की चोरी हुई थी, जिसमें पुलिस अब तक खाली हाथ है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा