Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: नवादा में महिला पुलिस की दरियादिली, घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाकर सोशल मीडिया पर बजी तारीफ

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 24/12/2025 04:34:13 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 24/12/2025 04:34:13 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: नवादा में महिला पुलिस की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो में पुलिस की मानवीय चेहरा देखने को मिला है। जिसमें नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में 112 पुलिस

विस्तार

बिहार: नवादा में महिला पुलिस की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो में पुलिस की मानवीय चेहरा देखने को मिला है। जिसमें नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में 112 पुलिस टीम ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क किनारे घायल पड़े एक विक्षिप्त व्यक्ति की जान बचाई। गश्ती पर तैनात महिला सिपाही अस्तुरन देवी और चालक खुर्शीद आलम ने तत्परता, साहस और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बिना देर किए घायल को अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि 112 पुलिस टीम गश्ती पर थी, 

तभी सूचना मिली कि नवाबगंज मोड़ के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलते ही टीम मात्र 2 से 3 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गई. घायल व्यक्ति दर्द से कराह रहा था और चलने की स्थिति में नहीं था. ऐसे में पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरदला पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने के बाद भी कोई सहारा उपलब्ध नहीं होने पर महिला सिपाही और चालक ने स्वयं अपने कंधों पर उठाकर घायल को ऑपरेशन थिएटर तक पहुंचाया. जिसकी खूब तारीफ हो रही है।