-
☰
बिहार: नवादा में महिला पुलिस की दरियादिली, घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाकर सोशल मीडिया पर बजी तारीफ
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: नवादा में महिला पुलिस की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो में पुलिस की मानवीय चेहरा देखने को मिला है। जिसमें नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में 112 पुलिस
विस्तार
बिहार: नवादा में महिला पुलिस की खूब तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो में पुलिस की मानवीय चेहरा देखने को मिला है। जिसमें नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र में 112 पुलिस टीम ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए सड़क किनारे घायल पड़े एक विक्षिप्त व्यक्ति की जान बचाई। गश्ती पर तैनात महिला सिपाही अस्तुरन देवी और चालक खुर्शीद आलम ने तत्परता, साहस और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बिना देर किए घायल को अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि 112 पुलिस टीम गश्ती पर थी, तभी सूचना मिली कि नवाबगंज मोड़ के पास सड़क किनारे झाड़ियों में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलते ही टीम मात्र 2 से 3 मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गई. घायल व्यक्ति दर्द से कराह रहा था और चलने की स्थिति में नहीं था. ऐसे में पुलिस टीम ने बिना किसी देरी के उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिरदला पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने के बाद भी कोई सहारा उपलब्ध नहीं होने पर महिला सिपाही और चालक ने स्वयं अपने कंधों पर उठाकर घायल को ऑपरेशन थिएटर तक पहुंचाया. जिसकी खूब तारीफ हो रही है।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा