-
☰
बिहार: मॉडर्न समूह के विद्यालयों में तुलसी पूजन का भव्य आयोजन
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन का भव्य आयोजन किया गया। संस्थान के द्वारा संचालित शाखा मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल
विस्तार
बिहार: मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में 25 दिसंबर को तुलसी पूजन का भव्य आयोजन किया गया। संस्थान के द्वारा संचालित शाखा मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ ,मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज में बच्चों ने धूमधाम से पारंपरिक पोशाक में तुलसी पूजन कर सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया। मौके पर उपस्थित मॉडर्न समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने बच्चों के साथ शामिल होकर तुलसी माता की आरती उतारी। वहीं नारदीगंज शाखा में प्राचार्य सुनील कुमार मिश्रा के द्वारा तुलसी पौधा लगाया गया। सभी शाखाओं में बच्चों ने विधिवत तुलसी का पूजन किया, साथ ही साथ मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति भी की गई। वही बच्चों को संबोधित करते हुए डॉ अनुज सिंह ने कहा कि एक ओर जहां अन्य सभी विद्यालयों में पश्चिमी संस्कृति का नकल करते हुए क्रिसमस ट्री की पूजा की जा रही है, वहीं मॉडर्न के बच्चे आज इस भौतिकवादी परिवेश में अपनी संस्कृति को सजोने में लगे हुए हैं। तुलसी पूजन दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए तुलसी की महिमा और उसके औषधीय व आध्यात्मिक गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को अपने घर में तुलसी का पौधा लगाकर नियमित पूजन और सेवन करना चाहिए, जिससे लौकिक और आध्यात्मिक दोनों प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। तुलसी आयु, आरोग्य और पुष्टि प्रदान करती है। इसके दर्शन से पापों का नाश, स्पर्श से पवित्रता, प्रणाम से रोगों का निवारण और सींचने से नरकीय योनियों से रक्षा होती है। तुलसी केवल एक पौधा नहीं है, यह औषधि, शांति और ऊर्जा का प्रतीक है। कुंती नगर शाखा के उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय ने कहा कि तुलसी पूजन जैसे आयोजन न केवल सनातन संस्कृति को सहेजने का माध्यम हैं, बल्कि यह समाज को प्रकृति और परंपराओं की महत्ता समझाने का भी प्रयास है। हमारी संस्कृति केवल भोग के लिए नहीं, बल्कि समाज और देश के लिए जीने की प्रेरणा देती है।कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यालय परिवार ने श्रद्धाभाव से तुलसी पूजन किया और तुलसी माता की परिक्रमा की। सभी शाखाओं में तुलसी पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में बिस्मिता साहू, दिव्या,प्राची, लकी ,हनी, स्वीटी, कुमारी स्वीटी, शबाना,श्री नारायण पाठक, प्रत्यूष आनंद, परमानंद कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की महती भूमिका रही।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा