Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: मांझी समाज को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, एसटी में शामिल करने की मांग

- Photo by : social media

बिहार:  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 25/12/2025 04:37:36 pm Share:
  • बिहार:
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 25/12/2025 04:37:36 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: मांझी समाज को आज तक सरकार की किसी भी योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। समाज की सामाजिक-आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बनी हुई है, बावजूद इसके सरकारी स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है

विस्तार

बिहार: मांझी समाज को आज तक सरकार की किसी भी योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। समाज की सामाजिक-आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बनी हुई है, बावजूद इसके सरकारी स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इसे लेकर मांझी समाज में गहरा असंतोष देखा जा रहा है। मांझी समाज के नेता हिसुआ प्रखंड के कैथीर पंचायत के पूर्व मुखिया,अरविंद मांझी  ने सरकार से मांग की है कि मांझी समाज को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज को न तो शिक्षा में उचित आरक्षण मिल रहा है और न ही रोजगार व विकास योजनाओं का लाभ। इसके कारण समाज के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।

अरविंद मांझी ने कहा कि मांझी समाज परंपरागत रूप से जल, जंगल और जमीन से जुड़ा रहा है, लेकिन उनकी पहचान और अधिकारों को लगातार नजरअंदाज किया गया है। यदि समाज को एसटी वर्ग में शामिल किया जाता है तो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सरकार से इस मांग पर गंभीरता से विचार करने और मांझी समाज को उसका हक देने की अपील की है।