-
☰
बिहार: मांझी समाज को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, एसटी में शामिल करने की मांग
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: मांझी समाज को आज तक सरकार की किसी भी योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। समाज की सामाजिक-आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बनी हुई है, बावजूद इसके सरकारी स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है
विस्तार
बिहार: मांझी समाज को आज तक सरकार की किसी भी योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। समाज की सामाजिक-आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बनी हुई है, बावजूद इसके सरकारी स्तर पर कोई ठोस पहल नहीं की गई है। इसे लेकर मांझी समाज में गहरा असंतोष देखा जा रहा है। मांझी समाज के नेता हिसुआ प्रखंड के कैथीर पंचायत के पूर्व मुखिया,अरविंद मांझी ने सरकार से मांग की है कि मांझी समाज को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में समाज को न तो शिक्षा में उचित आरक्षण मिल रहा है और न ही रोजगार व विकास योजनाओं का लाभ। इसके कारण समाज के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। अरविंद मांझी ने कहा कि मांझी समाज परंपरागत रूप से जल, जंगल और जमीन से जुड़ा रहा है, लेकिन उनकी पहचान और अधिकारों को लगातार नजरअंदाज किया गया है। यदि समाज को एसटी वर्ग में शामिल किया जाता है तो शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सरकार से इस मांग पर गंभीरता से विचार करने और मांझी समाज को उसका हक देने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा