-
☰
बिहार: हिसुआ अनुमंडल बनाने को लेकर 1 जनवरी को धरना-प्रदर्शन का ऐलान
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: नवादा जिले के बारत पंचायत के पूर्व मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने एक जनवरी को हिसुआ को अनुमंडल बनाने को लेकर हिसुआ विश्व शांति चौक पर धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
विस्तार
बिहार: नवादा जिले के बारत पंचायत के पूर्व मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने एक जनवरी को हिसुआ को अनुमंडल बनाने को लेकर हिसुआ विश्व शांति चौक पर धरना-प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इस आंदोलन में कैथीर पंचायत के पूर्व मुखिया अरविंद मांझी सहित कई समाजसेवी नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि सहयोगी के रूप में शामिल होंगे। आयोजकों के अनुसार यह धरना-प्रदर्शन क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं, प्रशासनिक उदासीनता और आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर किया जाएगा। पूर्व मुखिया कन्हैया कुमार बादल ने बताया कि हिसुआ अनुमंडल क्षेत्र में लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी, गरीब व वंचित वर्गों की अनदेखी, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही तथा स्थानीय समस्याओं के समाधान में देरी जैसी शिकायतें सामने आ रही हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने के उद्देश्य से यह शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है।
धरना-प्रदर्शन में सहयोग कर रहे पूर्व मुखिया अरविंद मांझी ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए जनआंदोलन जरूरी है। उन्होंने आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार धरना-प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और इसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों, युवाओं, किसानों व मजदूरों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। एक जनवरी को होने वाले इस धरना-प्रदर्शन को लेकर हिसुआ में अनुमंडल बनाने को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक व सामाजिक हलचल तेज हो गई है।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा