-
☰
छत्तीसगढ़: बेमेतरा पुलिस की बड़ी सफलता एटीएम काटकर चोरी का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार, हथियार व बाइक जब्त
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
छत्तीसगढ़: एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी। सायबर सेल बेमेतरा पुलिस टीम की कार्यवाही।
विस्तार
छत्तीसगढ़: एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी। सायबर सेल बेमेतरा पुलिस टीम की कार्यवाही। थाना बेमेतरा, नवागढ एवं दाढी के 03 प्रकरण में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी करने के प्रयास व चोरी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त शब्बल व छड़ काटने का गैलेंडर मशीन, गैस कटर, वेल्डिंग मशीन, मोबाईल एवं बाईक को जप्त कर किया गया बरामद। बेमेतरा, 24 दिसम्बर 2025 :- बेमेतरा जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, डीएसपी श्री राजेश कुमार झा के मार्गदर्शन में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त अपराधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सायबर सेल पुलिस टीम ने थाना बेमेतरा, नवागढ एवं दाढी के तीन प्रकरण में एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी करने के प्रयास व चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिनांक 13/09/2025 को प्रार्थी सरोज हेम्ब्रोम उम्र 34 साल साकिन साहपुर थाना बसंतराई जिला गोड्डा झारखण्ड वर्तमान पता बैंक मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक शाखा छिरहा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनाक 12,13/09/2025 की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर द्वारा ग्राम छिरहा स्थित स्टेट बैंक एटीएम में चोरी करने एटीएम को गैस कटर से काटकर तोडफोड कर एटीएम में लगे यूपीएस मशीन को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना दाढी में धारा 331(4), 305(E), 324(3) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 06.12.2025 को प्रार्थी अजय कुमार नाहक उम्र 43 वर्ष निवासी चाटीडीह शनिचरी बाजार रोड बिलासपुर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर ने थाना बेमेतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26/11/2025 को रात्री में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ग्राम कठिया में स्थित ATM में तोड़ फोड़ किया गया है जिससे ATM मशीन का Hood Lock, ATM का मेन सेफ Lock को काट दिया गया है, Lobby का Back दरवाजा को तोड़ दिया गया है कैमरा को तोड़ दिया है। और ATM के रकम को चोरी करने का प्रयास किया गया है। कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना बेमेतरा में धारा 305(E), 62 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दिनांक 18.12.2025 को प्रार्थी बलजीत सिंह गांधी उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं 09 नवागढ़, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे द्वारा लगाये गये एटीएम मशीन में दिनांक 18.12.2025 के रात्रि करीब 01.00 बजे घुसकर एटीएम मशीन को गैस वेल्डिंग या कटर मशीन से एटीएम को काटकर एटीएम मशीन के अंदर रखे रकम को चोरी करने का प्रयास किया है तथा पीछे के कमरा का प्लाई को तोडफोड किया है जिससे इसका एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त हो गया है कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ में धारा 331(3), 305(क), 62 BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान ग्राम खाम्ही निवासी पुखराज साहू को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर उक्त तीनो चोरी की प्रयास की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी पुखराज साहू सु पुछताछ करने पर पता चला कि वह कलर ट्रेडिंग गेम खेलता था जो कलर ट्रेडिंग में ऑनलाईन रकम लगाता था अपने दोस्तो से थोडा-थोडा उधार मांग के करीबर 3 लाख रूपए कलर ट्रेडिंग में हार गया था जिसके कर्ज चुकाने हेतु यह एटीएम मशीन को तोडकर रूपये मिल जायेगा सोंचकर सबसे पहले ग्राम छिरहा में आज से करीबन 03 माह पूर्व रात्रि में स्टेट बैंक के एटीएम मशीन को कांटने का प्रयास किया। जो नहीं कटा, इसके बाद ग्राम कठिया में दिनांक 26.11.2025 के दरमियानी रात इंडिया नंबर 01 के एटीएम मशीन को तोडने गया था। एटीएम मशीन नही टुटा उसके बाद दिनांक 18-19.12.2025 के दरमियानी रात ग्राम अंधियारखोर में इंडिया नंबर 01 एटीएम मशीन में चोरी करने गया था वहां भी एटीएम मशीन नहीं टुटा, फिर अपना घर चला गया। एटीएम मशीन तोडने के लिए लोहे का सब्बल व छड़ कांटने का ग्लेंडर मशीन, गैस कटर, वेल्डींग मशीन का उपयोग करता था, अपना पहचान छुपाने के लिए चेहरा को गमछा से बांध लेता था, तथा आने जाने के लिए यह अपने मोटर सायकल का उपयोग करता था। प्रकरण में आरोपी के कब्जे से सब्बल व छड़ कांटने का गैलेंडर मशीन, गैस कटर, वेल्डींग मशीन व मोबाईल घटना में प्रयुक्त मो०सा० क्रमांक सी.जी. 10 ई.एफ. 4205 को जप्त कर बरामद किया गया। आरोपी पुखराज साहू पिता गोपी राम साहू उम्र 21 साल, साकिन खाम्ही, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा को दिनांक 23.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया। इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना प्रभारी दाढी निरीक्षक रोशन लाल टोन्डे, थाना प्रभारी नवागढ उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, प्रधान आरक्षक योगेश यादव, अजय बंजारे, आरक्षक नुरेश वर्मा, संजय पाटिल, जयकिशन साहू, खुशाल बोरकर, संतोष धीवर एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण योगदान रहा।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा