-
☰
छत्तीसगढ़: भारत रत्न अटल बहारी वाजपेयी जी की जयंती पर अटल परिसर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
- Photo by : social media
संक्षेप
छत्तीसगढ़: आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के पावन अवसर पर अटल परिसर, बेमेतरा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य
विस्तार
छत्तीसगढ़: आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के पावन अवसर पर अटल परिसर, बेमेतरा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने भाजपा परिवारजनों के साथ दीप प्रज्वलित कर श्रद्धेय अटल जी के छायाचित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी केवल एक महान राजनेता ही नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी विचारधारा, संवेदनशील नेतृत्व और लोकतांत्रिक मूल्यों के सशक्त प्रतीक थे। उनका ओजस्वी व्यक्तित्व, दूरदर्शी सोच और राष्ट्रहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। कार्यक्रम में कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अजय साहू,नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,पार्षद पंचू साहू, विकास तंबोली,राजकुमार खांडे,रवि मूलवानी,शहर मण्डल अध्यक्ष युगल देवांगन,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रज्ञा निर्वाणी, रेवा राम निषाद, डॉ विनय साहू,अमृका निर्मलकर, सावित्री रजक,ममता साहू, योगेश वर्मा उमेश्वरी साहू, राजीव तंबोली सहित भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अटल जी को विनम्र नमन एवं कोटि-कोटि श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि अटल जी ने सुशासन, राष्ट्रीय एकता और विकास के जो मानक स्थापित किए, वे आज भी प्रासंगिक हैं। विधायक दीपेश साहू ने अटल जी के आदर्शों, विचारों और मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण के संकल्प को और अधिक सशक्त करने का प्रण लेने का आह्वान किया।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा