-
☰
हरियाणा: वीर बाल बलिदान दिवस पर साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी गई
- Photo by : social media
संक्षेप
हरियाणा: भारत माता अभिनंदन संगठन रजिस्टर्ड भिवानी इकाई द्वारा स्थानीय नई अनाज मंडी भिवानी में वीर बाल बलिदान दिवस के उपलक्ष में साहिबजादों को शत-शत नमन करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विस्तार
हरियाणा: भारत माता अभिनंदन संगठन रजिस्टर्ड भिवानी इकाई द्वारा स्थानीय नई अनाज मंडी भिवानी में वीर बाल बलिदान दिवस के उपलक्ष में साहिबजादों को शत-शत नमन करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग पूरा शहर उमड़ पड़ा।वीर बाल बलिदान दिवस के जनक एवं संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम दास राजधानी कॉपी वाले ,भिवानी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने साहिबजादा की शहीदी को याद कर नमन किया। उन्होंने कहा कि साहिबजादे जोरावर सिंह और साहिबज़ादे फतेह सिंह की शहीदी पर पूरे देश को गर्व है, उनका बलिदान द्वितीय है, तत्कालीन मुगल नवाब वजीरखां ने इन दोनों साहिबजादों को जिंदा ही सरहिंद किले की दीवार में चिनवा दिया था। देश और धर्म की रक्षा के लिए उनका बलिदान आज भी पूरे संसार में अद्वितीय है। संगठन की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती मंजू मित्तल ने सभी को देश और धर्म की रक्षा की शपथ दिलाई। जन सेवा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा "अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों " की शानदार प्रस्तुति को देख हर जन मानस का रोम रोम मां भारती की रक्षा के लिए आतुर हो गया ! साहिबजादों के बलिदान विषय पर रंग भरो चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। तपोभूमि आश्रम दूबलधन झज्जर से पधारे श्री महंत स्वामी राजेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि साहिबजादों के बलिदान के कारण ही आज हिंदू जिंदा है। हिंदू और सिख का प्यार राम और लक्ष्मण के प्यार की तरह है। गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रजिस्टर्ड भिवानी द्वारा वीर बाल बलिदान दिवस के जनक डॉ पुरुषोत्तम दास राजधानी कॉपी वाले को आभार लेटर प्रदान किया गया और सरोपा पहनाकर सम्मानित भी किया गया। नगर परिषद के चेयरमैन भवानी प्रताप सिंह ने कहा कि सिख कोम के बलिदान पर पूरे राष्ट्र को हमेशा ही गर्व रहेगा जनहितकारी विनोद यादव श्यामपुरिया महेंद्रगढ़ ने कहा कि भारत माता अभिनंदन संगठन के कार्य बेमिसाल है वीर बाल बलिदान दिवस और भारत माता अभिनंदन दिवस हमारे संगठन की ही देन है ।आज के कार्यक्रम में भिवानी जिले के साथ-साथ महम के कुछ स्कूलों सहित लगभब 1500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि, अतिथि गण, अनुकरणीय माताओं बहनों स्कूल प्रिंसिपलों, संचालकों, दानदाताओं, सामाजिक संगठनों समाज सेवकों को भारत माता अभिनंदन सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया। नई अनाज मंडी भिवानी के प्रधान नरेश बंसल भूरू सहित पूरी कार्यकारिणी एवं जन सेवा विद्या विहार भिवानी की मैनेजमेंट ने भी प्रधान बजरंग बहेलिया के सानिध्य में कार्यक्रम में शिरकत की। सभी ने इस कार्यक्रम की पूरी-पूरी प्रशंसा की। भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का संगठन से आग्रह किया।शिवकुमार चित्रकार ने मंच संचालन किया। प्रिंसिपल हरिराम स्वामी जी के सानिध्य में विकास हाई स्कूल राजगढ़ भिवानी के विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा संख्या में भाग लिया। इस विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के सदस्यों नरेश शर्मा ऑफिस इंचार्ज संजय कुमार, मोनू सुशील शर्मा,, राकेश प्रिंटर्स संदीप कायला , संजय पायलट, प्रहलाद मालों ,दीपक बंगाली ,तुषार मुटरेजा , राकेश प्रजापत, रामशरण सोनी ,सतवीर शर्मा शंभू बंगाली, बाबा सुनील, दीपक जैन चौक ,कमलेश शगुन, संगीता तायल , साक्षी तायल ,आशा बजाज का विशेष योगदान रहा।
उत्तर प्रदेश: BLO की लापरवाही से वोटर लिस्ट में नाबालिगों के नाम जुड़ने से हुआ विवाद
बिहार: टी.एस.कॉलेज में मगध विश्वविद्यालय स्नातक सेमेस्टर-I परीक्षा शांतिपूर्ण हुई सम्पन्न
उत्तर प्रदेश: ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से 60 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर रूप से हुए घायल
राजस्थान: मुकेश माली का इंडो-नेपाल टेनिस बॉल क्रिकेट टीम में हुआ चयन
मध्य प्रदेश: उज्जैन महाकाल क्षेत्र में ई-रिक्शा नो-वे क्लोज़न पर की गई चर्चा