Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: यूथ कांग्रेस ने अरावली की ऊँचाई सीमित करने के प्रस्ताव को बताया पर्यावरण विरोधी कदम

- Photo by : SOCIAL MEDIA

हरियाणा  Published by: Hari Singh , Date: 25/12/2025 01:31:03 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Hari Singh ,
  • Date:
  • 25/12/2025 01:31:03 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा: जिला यूथ कांग्रेस महेंद्रगढ़–नारनौल के जिला अध्यक्ष श्री पुनीत बुलान ने अरावली पर्वतमाला को 100 मीटर ऊंचाई के मापदंड में सीमित करने के प्रस्ताव को पर्यावरण के लिए घातक कदम बताया है।

विस्तार

हरियाणा: जिला यूथ कांग्रेस महेंद्रगढ़–नारनौल के जिला अध्यक्ष श्री पुनीत बुलान ने अरावली पर्वतमाला को 100 मीटर ऊंचाई के मापदंड में सीमित करने के प्रस्ताव को पर्यावरण के लिए घातक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि प्रकृति को मापदंडों में नहीं, बल्कि संरक्षण की दृष्टि से देखा जाना चाहिए। पुनीत बुलान ने कहा कि अरावली क्षेत्र केवल पत्थरों और पहाड़ियों का समूह नहीं है, बल्कि यह जलवायु संतुलन, भूजल संरक्षण और हरियाली की रीढ़ है।

ऊंचाई के आधार पर अरावली की पहचान तय करना उन क्षेत्रों को खुली छूट देना है, जहाँ पहले से ही खनन और अंधाधुंध दोहन हो रहा है। उन्होंने चिंता जताई कि इस फैसले से महेंद्रगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन, जल संकट और प्रदूषण और तेज़ होगा, जिसका सीधा असर किसानों, युवाओं और आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह अरावली को भौगोलिक विरासत मानते हुए उसकी पूरी श्रृंखला को संरक्षण के दायरे में लाए, न कि केवल ऊंचाई के आंकड़ों तक सीमित कर।